Kal Ka Rashifal: कल का राशिफल सभी 12 राशि वालों के लिए विशेष है. 11 मई यानि शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. किन राशियों को कल शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होने जा रहा है, आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-


मेष-शनिवार का राशिफल (Mesh Rashi)
कल का दिन थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आप अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा करने के चक्कर में अपना ही बुरा कर सकते हैं,


आपको कुछ ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.  आपकी सेहत की बात करें तो आप गर्मी के मौसम में घर से बाहर कम से कम निकले अन्यथा आपको सर दर्द की समस्या से परेशानी हो सकती है.  


घर से बाहर निकलते समय अपना सर ढककर चले और मास्क पहन कर चले. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी को अपने आय का सही उपयोग करना होगा,  


इसके लिए आपको अपनी धन का निवेश कहां करना है,  किसके लिए करना है, इस बात की जानकारी होना बहुत अधिक आवश्यक है.  कल आप यात्रा करने से बचे रहे अन्यथा,  आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है.  


विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी यारी  दोस्ती मे अधिक समय बर्बाद ना करें अन्यथा, आपकी पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.  


कल आप अपने भाई बहनों के साथ में अच्छे तालमेल बनाए रखें, आपके संबंध में किसी प्रकार की कोई खटास न आए, आप इस बात का विशेष ख्याल रखें. 


वृषभ-शनिवार का राशिफल (Vrish Rashi)
 नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में चिढने वाले लोगों से थोड़ा सा दूर रहे,  क्योंकि वह आपके लिए कहीं ना कहीं गड्ढा खोदने की कोशिश कर सकते हैं और आपको नीचे दिखाने का काम कर सकते हैं.  


आपकी सेहत की बात करें तो जिन जातकों को सर्वाइकल की परेशानी है वह थोड़ा सा लेटते समय सावधान रहे. गलत दिशा में लेटने से आपका दर्द अधिक बढ़ सकता है.


 व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारी आत्मविश्वास से भरे रहेंगे,  जिसका प्रभाव आपकी वाणी और व्यक्तित्व पर देखने को मिल सकता है,  इससे आपका व्यापार भी और अधिक अच्छा चलेगा.  


युवा जातकों की बात करें तो जो युवा जातक मैकेनिक क्षेत्र से जुड़कर पढ़ाई कर रहे हैं या काम कर रहे हैंतो उनके लिए दिन अच्छा रहेगा.


आपकी वैवाहिक संबंधों की बात करें तो वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी.  घर में सुख शांति का माहौल रहेगा.  आप बहुत ही मौज मस्ती के साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे. 


मिथुन-शनिवार का राशिफल (Mithun Rashi)
कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्य स्थल पर बातें आपके अनुकूल न होने पर आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है.


और आप  नाखुश हो सकते हैं. आप अधिक परेशान ना हो,  जल्दी ही आपकी परिस्थितियों सुधर सकती है.  कठिन परिश्रम किए बिना सफलता प्राप्त करना आसान नहीं है.  


सेहत की बात करें तो कल आपके घर के बड़े बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर हाई होने की संभावना है,  जिसके कारण उनका स्वास्थ्य और अधिक खराब हो सकता है,  इसलिए किसी डॉक्टर से परामर्श लेकर अच्छे से अपना इलाज करवाये और लापरवाही ना बरते.


 व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करें, तभी हमें सफलता की प्राप्ति हो सकती है.  


युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपनी सोच को सकारात्मक रखें, तभी आपको अपनी राह आसान लगेगी,  नहीं तो आपको हर रास्ता कठिन ही नजर आएगा.


कल आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो दांपत्य जीवन बहुत अच्छा चलेगा.  आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर डिनर करने के लिए जा सकते हैं.


कर्क-शनिवार का राशिफल (Kark Rashi)
 नौकरी करने वाले जातको  की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने कार्यों को निर्विघ्न पूरा करने के लिए अपने इष्ट देव की आराधना से दिन की शुरुआत करें तो आपके सभी कार्य समय से पूरे हो सकते हैं.


कल आपकी सेहत की बात करें तो आप स्वास्थ्य संबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते. मौसम के बदलाव के कारण आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.  


व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. क्योंकि जो लोग यारी दोस्ती  की आड़ में आपका कार्य खराब कर रहे हैं उनका पर्दा फास हो सकता है और


आपको आपके व्यापार में कोई बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक पैसा कमाने के लिए जो भी प्रयास कर रहे थे खासतौर से जो लोग सोशल मीडिया  से जुड़कर पैसा कमाते हैं वह लाभ प्राप्त कर सकते हैं. 


सिंह-शनिवार का राशिफल (Singh Rashi)
कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में पिछले कार्य और निवेश से वर्तमान में अच्छा लाभ कमा सकते हैं, जिससे आपका आर्थिक स्तर बहुत अधिक मजबूत रहेगा.


आपकी सेहत की बात करें तो जो जातक कहीं पर यात्रा करने के लिए जा रहे हैं, वहां वह जी मिचलाना, चक्कर आना इत्यादि समस्याओं से परेशान हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारी अपने व्यापार में अपनी जमा पूंजी का इस्तेमाल करने से बचे.


ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कल आप अपने ग्राहकों से किसी प्रकार की कोई बहस ना करें अन्यथा, आपके व्यापार पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.


युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल किसी भी कार्य को पूरी प्लानिंग के साथ करें. तो उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.  


वैवाहिक संबंधों की बात करें तो आप कल अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. अन्यथा, आपके वैवाहिक संबंधों में  कमी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है


कन्या-शनिवार का राशिफल (Kanya Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में भविष्य में सफलता प्राप्ति के लिए कल से ही मेहनत प्रारंभ कर दे. आपके जीवन में तभी सफलता प्राप्त हो सकती है.  


आपकी सेहत की बात करे तो कल आपकी सेहत सामान्य बनी रहेगी. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. आप नियमित जो दवाइयां खाते हैं वह रूटिंग से खाते रहे.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल अपने ग्राहकों के हिसाब से अपने आप को अपडेट करना होगा. आपके व्यापार में तभी मोटा लाभ प्राप्त हो सकता है.


युवा जातकों की बात करें तो इंटर्नशिप कर रहे लोगों को को अपने कार्य पर पूरा फोकस करना होगा. इस समय आप फालतू की बातचीतों पर रोक लगाये.


यदि आप किसी पारिवारिक यात्रा पर जा रहे हैं तो दिशाशूल अवश्य चेक करें. उसके बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें तो अच्छा रहेगा. 


तुला-शनिवार का राशिफल (Tula Rashi)
कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में नई नौकरी के लिए कोर्स आदि यदि करना चाहते हैं तो आपके लिए समय बहुत अधिक उत्तम चल रहा है.


आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप किसी पीजी में या कहीं पर किराये पर रहते है तो आप अपने लिए पैक फूड खाने से बचे. आपकी सेहत के लिए यह बहुत अधिक नुकसानदायक हो सकता है,  कोशिश करें आप घर का बना खाना खाये.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक कल सावधान रहे. धन के लेनदेन को लेकर बहुत अधिक सावधानी के साथ निर्णय ले अन्यथा, आपको नुकसान हो सकता है.  


यदि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप अपनी धन का निवेश कल बिल्कुल भी ना करें अन्यथा, आपके शेयर्स डूब सकते हैं.


युवा जातको की बात करें तो युवा जातकों का मन  कल अपने घर परिवार या दोस्तों की किसी छोटी-छोटी बात से  परेशान हो सकता है.  


आपके वैवाहिक संबंधों की बात करें तो अपने वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनाए रखने का प्रयास करें, अपने संबंधों में किसी प्रकार का तनाव न आने दे, खुश रहने की कोशिश करें,  छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना भी सीखे.


वृश्चिक-शनिवार का राशिफल (Vrishchik Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप किसी कंपनी में इंजीनियर है तो उन्हें कल काम के चलते विदेश की यात्रा करने का मौका मिल सकता है, जिससे आपका वेतन भी बहुत अधिक बढ़ सकता है. आपकी यात्रा का सारा खर्चा आपकी कंपनी ही उठा सकती हैं.


आपकी सेहत की बात करें जो आपकी सेहत यदि आप किसी अस्पताल या नर्सिंग होम में नर्स या वार्ड बॉय है तो आप मरीजों को देखते हुए खुद भी मरीज बन सकते हैं,


इसीलिए आप साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और संतुलित भोजन करें. खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जिससे कम से कम आप तो स्वस्थ बने रहे.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत चुनौती पूर्ण हो सकती है, परंतु शाम के समय तक आपको बहुत अधिक मुनाफा मिल सकता है,  जिससे आपकी आर्थिक उन्नति की संभावना बढ़ सकती है.  


युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपने करियर में आगे बढ़ाने के अवसर मिल सकते हैं, परंतु अपने आलस के कारण आप उन अवसरों से पीछे हट सकते हैं.


कल आपके छोटे भाई बहनों की सेहत में कुछ गिरावट देखने के लिए मिल सकती है, इसलिए आप पहले से ही थोड़ा सा सावधान रहे तो अच्छा रहेगा


धनु-शनिवार का राशिफल (Dhanu Rashi)
कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा नौकरी करने वाले जातकों की बात करें कल आपका अपने दफ्तर में अपने साथियों के साथ में भाईचारा बना रहेगा. आपके विचारों को लोगों का समर्थन मिलेगा.


आपकी सेहत की बात करें तो कल आप भूखे पेट बिल्कुल ना रहे. आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डाइट फॉलो करें. परंतु खाली पेट बिल्कुल ना रहे अन्यथा,  आपको गैस से परेशानी हो सकती है.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके व्यापार में आपको आपके पार्टनर का सहयोग नहीं मिल सकेगा. आपको अपने व्यापार से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए किसी बाहरी व्यक्ति का सहारा लेना पड सकता है.


युवा जातकों की बात करें तो  यदि युवा जातकों का किसी प्रकार का कोई इंटरव्यू है तो वह उसे क्रैक करने में सफल रहेंगे और अपने नाम का एक पद संस्थान में रिजर्व कर सकते हैं.


कल आप अपने किसी नजदीकी  शारीरिक और आर्थिक दोनों ही प्रकार से मदद कर सकेंगे. 


मकर-शनिवार का राशिफल (Makar Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने कर्म को कर्मठता के साथ अपने कार्यों को पूरा पूरा करें,  इससे आपके कार्यों को पूरा करने में आपके अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा.  


आपकी सेहत की बात करें तो आपको अपनी स्कीन की बहुत अधिक केयर करनी होगी. कल आपको किसी प्रकार की एलर्जी या फंगल इंफेक्शन हो सकता है.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारी अपने प्रोडक्ट का मूल्य बहुत ही अधिक सोच समझकर तय करे, लोगों को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उन्हेंलूट रहे है अन्यथा, वह आपकी दुकान छोड़कर दूसरे के पास जा सकते है.


जो लड़कियां विवाह योग्य है उनके विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. यदि कल आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ में किसी प्रकार का कोई विवाद चल रहा है या कोई मुकदमा चल रहा है तो आप को ही उसे समाप्त करने की पहल करनी होगी. 


कुंभ-शनिवार का राशिफल (Kumbh Rashi)
कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करे तो वह कल आप अपने ऑफिस के कार्यों से बहुत अधिक संतुष्ट रहेंगे, वही आपकी मेहनत से आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है.


आपकी सेहत की बात करें तो कल गर्भवती महिलाएं डॉक्टर के संपर्क में ही रहे तो अच्छा रहे. अपना रूटीन चेकअप करवाते रहे, जिससे  किसी भी तरह की कोई समस्या न होने पाए.  


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जितना विनम्रता के साथ  झुकोगे उतने ही आप ऊपर उठोगे आप इस ओर विशेष ध्यान दें तो अच्छा रहेगा.  


युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल किसी भी प्रकार की भी बेवजह की खरीदारी करने से वचे, अधिक खरीदारी करना आपको अधिक खर्चीला प्रवृत्ति का बना सकती है.


पैतृक संपत्ति के मामलों में किसी विवाद के चलते कानूनी संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


मीन-शनिवार का राशिफल (Meen Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी के साथ में काम को लेकर तुनकबाजीहो सकती है.


आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप ऊंचाई पर चढ़कर कोई कार्य करते हैं तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपको चोट लग सकती है.  


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबार संभालने वाली महिलाओं को डेडीकेशन के साथ-साथ काम भी बहुत अधिक करना होगा, जब आप अपने कार्यों को लेकर एक्टिव  रहेंगे,


तभी आपके स्टाफ के लोग अपने कार्य को लेकर एक्टिव रहेंगे. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों का कल टेक्निकल ज्ञान बढ़ाने में बहुत अधिक रुचि रहेगी.


पारिवारिक मामलों में  कल आप अपना बैलेंस बनाए रखें तो अच्छा रहेगा. आपस में बैठकर बातचीत करने से सभी समस्याएं सुलझ सकती हैं.


यह भी पढ़ें-Akshaya Tritiya Shubh Muhurt 2024: अक्षय तृतीया पर मोबाइल, बाइक, कार, मकान की बुकिंग या खरीदने का अच्छा मुहूर्त कब से कब तक है?