Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 03 अक्टूबर 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल मेष राशि वाले नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. तुला राशि वालों को वाहन चलाते समय चोट इत्यादि लग सकती है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.  अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा सोमवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी सी तंग रहेगी, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं जिससे आपके परिवार की शांति भंग हो सकती है और आपके परिवार में अनबन की स्थिति पैदा हो सकती है.  आपका आपके परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है और आप उससे परेशान हो सकते हैं.  आने वाले समय में आपकी आर्थिक हालत और बिगड़ सकती हैं, जिससे आपको मानसिक परेशानी हो सकती है. 


अपने बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,  उनकी तबीयत खराब हो सकती है.  थोड़ी सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाए.  जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा. आपकी नौकरी ठीक चलेगी. व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में थोड़ा सा सावधान रहे,  आपके व्यापार में किसी प्रकार का घाटा हो सकता है.


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए आपके व्यापार में कोई शुभ सूचना मिल सकती है और आपका व्यापार बहुत तरक्की करेगा. यदि आप व्यापार में पार्टनरशिप में कोई कार्य करना चाहते हैं तो आपको कल आपका पार्टनर पूरा सहयोग देगा.  छात्र वर्ग की बात करें तो आपकी पढ़ाई लिखाई अच्छे से चलेगी. यदि आप बाहर शहर में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको अपने परिवार की याद सता सकती हैं, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य एकदम फिट रहेगा.


आपको किसी प्रकार का कष्ट नहीं रहेगा.  परंतु आंखों से संबंधित किसी समस्या को लेकर आप थोड़ा सा गंभीर रहे. आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.  हम अपने मित्रों के साथ नाइट डिनर पर जा सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. आपको आपकी नौकरी में पद में उन्नति मिल सकती है और आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न होकर आपको बोनस भी दे सकते हैं. प्रेमी जातकों की बात करें तो  आपकी लव लाइफ में किसी बात को लेकर थोड़ा सा तनाव हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं.  कल आपको शासन संस्था का पूरा सहयोग मिलेगा.  


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके व्यापार में बहुत अधिक सुधार होगा, जिससे आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा और आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपनी नौकरी के सिलसिले में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है.  आप किसी प्रकार की नौकरी से संबंधित मीटिंग अटेंड करने के लिए दूसरे शहर में जा सकते हैं. जो कि आपके लिए बहुत अधिक कामयाब रहेगी. आपके घर में विशेष अतिथियों का आगमन हो सकता है.


जिनके आने से आपके मन को बहुत अधिक प्रसन्नता होगी और आपके  परिवार के सदस्य भी उनको देखकर बहुत अधिक खुश रहेंगे.  कल आप अपने घर में सुख के साधनों को जुटाने में लगे रहेंगे, जिसमें आपका धन का अधिक खर्च हो सकता है और आप आर्थिक तंगी की परेशानी से जूझ सकते हैं.  कल आपका धन वहां के रखरखाव और उसकी साज सज्जा के समान में अधिक खर्च हो सकता है.  आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.  आपकी वाणी के प्रभाव से आपके घर में किसी बात को लेकर कलह हो सकती है. आप किसी से भी बात करते समय पहले यह सोचे कि वह व्यक्ति आपके लिए क्या मायने रखता है. संतान की ओर से आपको सुख रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं.  उन्हें पसलियां से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. 


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए भी कल का दिन बहुत अच्छा भी रहने वाला है.  आप अपने परिवार के साथ बहुत ही शांति के साथ में समय व्यतीत करेंगे. आपके परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा, जिसके कारण आपके मन में बहुत अधिक प्रसन्नता भी रहेगी. परिवार  को भरपूर समय देंगे. आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे.  जिससे आपके परिवार के बच्चे आपके साथ में बहुत मस्ती कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी दिन बहुत बढ़िया रहेगा. आपका व्यापार बहुत उन्नति करेगा. आपको आपके व्यापार को और अधिक उन्नतशील बनाने के लिए,  आपके किसी रिश्तेदार का बहुत अधिक सहारा मिल सकता है.


नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपका मान सम्मान बरकरार रहेगा और आपको नौकरी में आपके सहयोगियों के साथ में किसी कार्य को पूरा करने में बहुत आसानी रहेगी. कल आपको आपके परिवार में किसी प्रकार का कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है,  जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा. सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य एकदम फिट  रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. ईश्वर का ध्यान करें आपके सभी कार्य पूरे होंगे. 


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा.आपको आपके सहयोगियों से आपके व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है जिससे आपके मन को बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी और आप बहुत अधिक रिलीफ महसूस करेंगे.  नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन थोड़ा सा भाग दौड़ वाला रहेगा. आपको कल आपकी नौकरी में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है तभी आपको सफलता की प्राप्ति मिलेगी और आपके अधिकारी भी आपसे तभी खुश रहेंगे. 


यदि आप सामाजिक कार्यकर्ता है या समाज के लिए अच्छे कार्य करते हैं तो कल आपके मान सम्मान में वृद्धि  हो सकती है. यदि आप कल किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको आपके मित्रों का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है.  जिससे आप उस परेशानी से बाहर निकल सकते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जहां आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी.  कल आप किसी प्रकार का वाहन चलाने में सावधानी बरतें अन्यथा,  आपसे कोई दुर्घटना हो सकती है और आपको शारीरिक चोट भी लग सकती है. 


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों की बात करें तो आपका दिन सामान्य रहेगा.  सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ  रखने के लिए नियमित व्यायाम करें अन्यथा, आपके स्वास्थ्य में बहुत अधिक परेशानियां हो सकती हैं और और आपके सिर से जुड़ी हुई दिक्कत  सामने आ सकती हैं. आपके शारीरिक स्थितियां चिंताजनक हो सकती हैं. संतान की ओर से आपका मन थोड़ा सा चिंतित हो सकता है, आपके बच्चे पढ़ाई लिखाई में ध्यान न लगाकर खेलकूद में ज्यादा मस्त रहेंगे जिससे आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं.


जीवनसाथी की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा,  परंतु किसी बात को लेकर छोटी सी अनबन हो सकती है. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आपके बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. आप किसी कार्य को करने से पहले अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना.  आप अपने जीवन साथी के साथ में कहीं  फ़िल्म देखने  या घूमने के लिए जा सकते हैं. आपके मन में अपने सेहत के लिए कोई डर पनप सकता है. आप ईश्वर का ध्यान करें और  अपने शरीर को रोग मुक्त होने के लिए भगवान से प्रार्थना करें. गणेश जी की प्रार्थना करें आपके सभी कार्य बनेंगे. 


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही मिला-जुला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको आपकी नौकरी में तरक्की मिल सकती है और आपके सहयोगियों के प्रोत्साहन से आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं. कल आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न होकर आपके वेतन में बढोतरी कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति की बात करें तो कल आपको आपकी पैतृक संपत्ति से धन का बड़ा लाभ हो सकता है,  जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा.


व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कल आपके व्यापार में कोई बड़ी उन्नति मिल सकती है.  आप अपने व्यापार के लिए कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं जिसके कांटेक्ट को पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा.  जीवनसाथी का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा और बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर भरपूर बना रहेगा. अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. ईश्वर का ध्यान करें, भगवान सब ठीक करेंगे. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही सुखद रहने वाला है. कल आपकी किसी प्रकार की सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ेगी जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा. आप अपने समाज कल्याण के लिए बहुत अधिक कार्य कर सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल नौकरी करने वाले जातकों को आपकी नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं,  परंतु आपको इस तरह की को प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है तथा आपका कैसे बात को लेकर आपके ऑफिस में किसी से झगड़ा भी हो सकता है.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार करते हैं तो आप अपने पार्टनर पर पूरी नजर रखें नेट आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकता है और आपके व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है आप अपने घर में किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं.  जिसमें आपका मन पूजा पाठ में लगा रहेगा और आपके मन को संतुष्टि भी मिलेगी संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा तथा जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा. आपका जीवन साथी आपके साथ हर कठिन परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहेगा, जिससे आपको आपके साथ ही पर बहुत अधिक गर्व होगा. 


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपको आपके परिवार से संबंधित कोई खुशखबरी मिल मिल सकती है जिससे आपको बहुत ही प्रसन्नता होगी. आपके मन में एक अजीब से संतुष्टि रहेगी. कल आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना है और तथा अपने दिनचर्या को बदलना है. आप अपने दिनचर्या में योगासन को महत्व दें.   अपने शरीर के साथ में कार्य करना चाहते हैं. आपका शरीर इस प्रकार से आपका साथ देगा.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार अधिक तरक्की करेगा और आप अपने व्यापार में धन का निवेश अधिक कर सकते हैं.


इसमें आपको लाभ ही प्राप्त होगा. सबको अपने व्यापार में कोई बहुत बड़ा ऑर्डर मिल सकता है जिसको पूरा करने में आप बहुत अधिक मेहनत करेंगे, इससे आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है. जो आपके जीवन को बदल सकता है, सेहत की बात करें, आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाए आपको आराम अवश्य मिलेगा.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आपको आपके कार्यों से बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी और आपका समाज मे मान सम्मान बहुत अधिक बढ़ेगा. आपकी मेहनत से आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं,  जिससे आपको बहुत अधिक दिनों से इंतजार था,  आपकी आंखों में सफलता की चमक देखने को मिलेगी.  समाचार आपके पराक्रम और आपका प्रभाव देखने को मिल सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको नौकरी में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके कार्यक्षेत्र में कल आपको कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. 


इसलिए आप अपनी नौकरी में अपने सहयोगियों से थोड़ा सा सावधान रहे, कल आप किसी प्रकार के सामाजिक समारोह में शामिल हो सकते हैं. जहां पर आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने रिश्तेदार से हो सकती है. जिससे मिलकर आपके पुराने जख्म हरे हो सकते हैं. प्रेमी जातको के लिए कल का दिन मिला जुला रहेगा.  आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा अपनी संतान की ओर से आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा. 


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को माना कल किसी बात को लेकर बहुत अधिक खुश रहेगा. आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार के धन के लेनदेन का उधार लेने से बचे अन्यथा, आप किसी का उधार वापस नहीं लौटा पाएंगे और सामने वाला व्यक्ति आपके ऊपर दबाव बना सकता है. आपका दिन कल कारोबार के मामले में मिला जुला रहेगा. आपको सुबह के समय में आपका कारोबार में लाभ हो सकता है,  परंतु शाम के समय में आपको आर्थिक हानि का सामना भी करना पड़ सकता है, इसलिए आप अपने व्यापार में चारों तरफ निगाहें गाडकर रखे. 


यदि कल आप कोई महत्वपूर्ण डील साइन करने वाले हैं तो कल आप अपना फैसला टाल दे अन्यथा,  आपको नुकसान हो सकता है सेहत को लेकर अपना ध्यान रखें, किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, कल आपका आपके किसी पड़ोसी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा, छोटा सा वाद विवाद अधिक बढ़ सकता है. संतान की ओर से आपका मनपसंद रहेगा. आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, उनका व्यवहार आपके प्रतिरूप का रहेगा.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन पुराने दिनों से बहुत अधिक बेहतर रहेगा.  कल आपको समझ में आपके कार्यों के कारण सम्मान प्राप्त हो सकता है. कल आपको आपके शहर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप थोड़ा पसंद तो सकते हैं. परंतु दवाइयां खाने से सेहत जल्दी ही अच्छी हो जाएगी. आपके मन में अपनी प्रॉपर्टी और अपनी जमीन जायदाद के लिए थोड़ा सा परेशानी वाला भाव रहेगा.  आप चिंता ना करें, जल्दी ही आपके सभी कार्य पूरे होंगे, मकान खरीदना चाहते हैं तो आप उसके लिए शाही बयान दे सकते हैं.


आपकी मुलाक़ात कुछ अच्छे और विशेष व्यक्तियों से हो सकती है. जिससे मिलकर आपके पुराने रुके हुए कार्य बन सकते हैं, जिनसे आपके मन को संतुष्टि मिलेगी.  प्रेमी जातकों की बात करें तो कल आपको आपके प्रेमी से बहुत अधिक हेल्प मिल सकती है.बहुत दिनों से कार्य की व्यस्तता के कारण अपने प्रेमीको समय नहीं दे पा रहे थे लेकिन कल उसके लिए समय अच्छा रहेगा,  आप अपनी प्रेमी के साथ पूरा समय बिताएंगे और आपका प्रेमी आपसे बहुत खुश रहेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा. 


Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में इस खास वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें देश पर क्या होगा प्रभाव