Kal Ka Rashifal: कल का राशिफल, मेष, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. कल यानि 12 मार्च 2025 का दिन धन के मामले में मेष राशि वाले कल कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें, मिथुन राशि वालों की कल धन धान्य में वृद्धि होगी. सभी 12 राशियों का विस्तार से जानते हैं कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि, कल का राशिफलमेष राशि के जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अपनी इन्कम के स्रोतों में तेजी लानी होगी. आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें और अपने महत्वपूर्ण कामों को समय से निपटाने की कोशिश करें. कार्य क्षेत्र में आपका कोई शत्रु आपके ध्यान को भटकाने की कोशिश करेगा, जिससे आपसे कामों में कोई गलती हो सकती है. आपकी धन प्राप्ति के मार्गो में आ रही बाधा भी दूर होगी.
वृषभ राशि, कल का राशिफलवृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. बासं आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौप सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने सहयोगियों से बातचीत करनी होगी. आपका किसी नए काम को करने का सपना पूरा होगा.
मिथुन राशि, कल का राशिफलमिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, क्योंकि आपका आपका डूबा हुआ धन मिल सकता है. आपका कोई शत्रु आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेगा, जिन पर आपको निगरानी बनाकर रखनी होंगी. आप किसी से अपने बिजनेस के कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपकी कामों से एक नहीं पहचान बनेगी.
कर्क राशि, कल का राशिफलकर्क राशि के जातकों के लिए कल दिन रचनात्मक कार्यों से जोड़कर लाभ कमाने के लिए रहेगा. राजनीति में आप सोच समझकर कदम बढ़ाएं. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा. आपको यदि किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. आपको व्यवसाय में चुटपट लाभ की योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा.
सिंह राशि, कल का राशिफलसिंह राशि के जातको के इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आपको ससुराल पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है. माताजी आपसे पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत करेंगी. जीवन साथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है. आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर ढील बिलकुल न दें. आपको अपने सहयोगियों से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी.
कन्या राशि, कल का राशिफलकन्या राशि के जातकों को कल किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है. संतान आपके लिए कोई उपहार लेकर आएगी. आप किसी नई गाड़ी की खरीदारी कर सकते हैं. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आपको बिजनेस में भी मनमानी नहीं दिखानी है, नहीं तो आपके काम पूरा होने में समस्या अवश्य आएगी. आप अपने घर की मरम्मत आदि की योजना बना सकते हैं.
तुला राशि, कल का राशिफलतुला राशि के जातको के लिए कल दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपको अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई गुप्त जानकारी शेयर नहीं करनी है. आप अपने पिताजी से काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकटा होगा.
वृश्चिक राशि, कल का राशिफलवृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नई संपत्ति को खरीदने के लिए रहेगा. आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जिसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना होगा. पारिवारिक समस्याएं कल फिर से सिर उठाएंगी. जो आपकी टेंशनो को बढ़ाएंगी. आपको अपने कुछ पुराने कर्जो से काफी हद तक राहत मिलेगी. किसी कानूनी मामले को लेकर आपको अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी.
धनु राशि, कल का राशिफलधनु राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. आपका किसी से बेवजह न उलझे. प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कोई नया पद मिल सकता है. आपको सोच समझकर कोई काम करना होगा. आपको वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा भी अधिक होगा. संतान को आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
मकर राशि, कल का राशिफलमकर राशि के जातको अपनी मेहनत से अपने कामों को करना होगा. कार्य क्षेत्र में चल रही समस्याएं बढ़ सकती हैं. राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. संतान कल कोई बड़ा काम सोच समझकर कर सकती हैं. आपको अपने घर की साथ सजा पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको किसी दुर रह रहे परिजन की याद सता सकती है. सरकारी योजनाओं का आप लाभ उठाएंगे.
कुंभ राशि, कल का राशिफलकुंभ राशि के जातको का कोई भूमि वाहन आदि खरीदने का सपना पूरा होगा. आपका कोई पारिवारिक मुद्दा सुलझेगा. आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने का आपको मौका मिलेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.
मीन राशि, कल का राशिफलमीन राशि के जातकों को कल एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आप अपने बिजनेस से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर किसी अनुभव व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं. आपको किसी बडे इन्वेस्टमेंट को थोड़ा सोच समझ कर करना होगा. जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिलेगा.
Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण से कितना डरना चाहिए, ये किन राशियों के लिए होने जा रहा कष्टकारी