Kal Ka Rashifal, 12 April 2025: कल का राशिफल, मेष, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. कल यानि 12 अप्रैल 2025 का दिन मेष राशि वाले कल वाणी पर संयम रखें. मिथुन राशि परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सभी 12 राशियों का विस्तार से जानते हैं कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि, कल का राशिफलकल का दिन आपका उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सेहत खराब रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. विरोधी कल सक्रिय रहेंगे. परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं. पत्नी से वाद विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें.
वृषभ राशि, कल का राशिफलइन राशि वालों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा. सोचे हुए काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा. खानपान पर ध्यान दें. परिवार में मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनने से मन में उत्साह रहेगा.
मिथुन राशि, कल का राशिफलमिथुन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आय के नए रास्ते खुलेंगे. परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. परिवार में पैतृक संपत्ति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.
कर्क राशि, कल का राशिफलकल का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. पति और पत्नी के बीच चल रहे मतभेद दूर होंगे. बिजनेस में लाभ होगा. किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होगी. रुके काम पूरे होंगे.
सिंह राशि, कल का राशिफलकिसी वाद-विवाद में फंस सकते हैं. वाणी पर संयम रखें. किसी जरूरी काम में रुकावट आ सकती है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. किसी लंबी यात्रा आदि पर जाने का योग बनेगा.
कन्या राशि, कल का राशिफलकल मानसिक तनाव परेशान कर सकता है. किसी बात को लेकर मित्रों या रिश्तेदारों से विवाद हो सकता है. बिजनेस में सोच-समझकर फैसले लें. जोखिम न उठाएं. हानि होने की आशंका है.
तुला राशि, कल का राशिफलस्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं. लंबी यात्रा के योग हैं. ऑफिस में बॉस से अनबन हो सकती है. विरोधी हावी रहेंगे. कल विरोधियों के सामने झुकना पड़ सकता है. परिवार में अपनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि, कल का राशिफलव्यापार करने वालों को कल सतर्क रहना होगा. किसी बड़ी डील में धोखा मिल सकता है. कल कोई नया कार्य शुरू न करें. किसी अपरिचित व्यक्ति को उधार ना दें. हानि उठानी पड़ सकती हैं. परिवार में अपनों से मतभेद बढ़ेंगे पत्नी से विवाद हो सकता है.
धनु राशि, कल का राशिफलकल आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में हानि उठाना पड़ सकती है. नया काम शुरू करने के लिए अभी समय ठीक नहीं है. परिवार के लोगों को प्रसन्न रखें.
मकर राशि, कल का राशिफलकल का दिन आपका सामान्य रहेगा स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा व्यापार व्यवसाय में हानि उठाना पड़ सकती है कोई नया वाहन आदि कल ना लें नया कार्य शुरू ना करें परिवार में मतभेद की स्थिति पर वाद-विवाद से दूर रहें वाणी पर संयम रखें.
कुंभ राशि, कल का राशिफलकल का दिन शुभ संकेत लेकर आ रहा है. सोचेंगे कार्य पूर्ण होंगे. किसी विशेष व्यक्ति के मिलने से व्यापार क्षेत्र में नया कार्य मिल सकता है. परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा.
मीन राशि, कल का राशिफलकल का दिन समस्याओं से भरा रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे. कोई नया कार्य जो शुरू करना चाह रहे हैं, उसमें अवरोध होगा. किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा.