Kal ka Rashifal, 10 March 2025: कल का राशिफल, मेष, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. कल यानि 10 मार्च 2025 का दिन धन के मामले में मेष राशि वाले भगवान पर भरोसा रखें, तभी आपके सभी काम पूरे होंगे. का कल का दिन अच्छा रहेगा, मिथुन राशि वालों को कल काम को लेकर टेंशन रहेगी, सभी 12 राशियों का विस्तार से जानते हैं कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-

मेष राशि, कल का राशिफलमेष राशि के जातकों को कल कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी, उन्हें  किसी काम के लिए कोई सम्मान भी प्राप्त हो सकता है. भगवान पर आपको भरोसा रखना होगा, तभी आपके सभी काम पूरे होंगे.  आपको लोगो का पूरा साथ मिलेगा. संतान को किसी मनचाहे कोर्स में दाखिला मिल सकता है. आपके घर के नये मेहमान का आगमन हो सकता है. आप किसी मांगलिक कार्यक्रम को करने की तैयारी कर सकते हैं.

वृषभ राशि, कल का राशिफल वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आप किसी नई प्रॉपर्टी  की खरीदारी कर सकते हैं. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति होगी. सामाजिक कार्यक्रमों में आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. आपका मन कल भगवान की भक्ति में खूब लगेगा. प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी.

मिथुन राशि, कल का राशिफलमिथुन राशि के जातकों को कल कामो को लेकर टेंशन रहेगी. आपके ऊपर काम अधिक रहेंगे. विद्यार्थियों ने यदि पढ़ाई लिखाई में लापरवाही की तो बाद में उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी.  आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप कुछ नई जगह घूमने जाएंगे. आपका बिजनेस में भी आपको अच्छा धन लाभ  मिलने से खुशी होगी.

कर्क राशि, कल का राशिफलकर्क राशि के जातक  के लिए कल दिन किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी सभी योजनाएं सफल रहेंगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति होने से उनका मन खुश रहेगा. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. आपको किसी से कोई वादा सोच समझ कर कहनी होगी.

सिंह राशि, कल का राशिफल सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन मेहनत व ईमानदारी से काम करने के लिए रहेगा. विद्यार्थी अपने ज्ञान में बढ़ाने का कोई भी मौका हद से जाने नहीं देंगे. आपको सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर यदि लापरवाही करेंगे, तो पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं. आपको काम के प्रति टेंशन अधिक रहेगी. आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी.

कन्या राशि, कल का राशिफलकन्या राशि के जातको के लिए कल दिन रोजगार के मामले में अच्छा रहने वाला है. आप अपने भोजन में अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे. सिंगल लोगों की उनके साथी से मुलाकात होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा.  आपका अपने किसी मित्र से चल रहा लड़ाई झगड़ा भी बातचीत के जरिए दूर होगा. आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है.

तुला राशि, कल का राशिफलतुला राशि के जातकों का कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. कल आपकी कुछ नई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है. आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा.  आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी. आपका धन धान्य में वृद्धि होने से खुशी होगी. आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे.

वृश्चिक राशि, कल का राशिफलवृश्चिक राशि के जातकों को  यदि अपने कामों में को करने में कुछ कठिनाई आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको किसी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है. कल आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपकी समस्याएं बढ़ेगी. आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा.  आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं.

धनु राशि, कल का राशिफलधनु राशि के जातकों के लिए कल  दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको रुके हुए कामों में सफलता मिलेगी. जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है. आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. आपको किसी नए पद के मिलने से परिवार में के सदस्य भी खुश रहेंगे. आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है.

मकर राशि, कल का राशिफलमकर राशि के जातक अपने कामो से लोगों को खुश रखेंगे. आप अपने घर के कामों को भी पूरा करने के लिए पूरी कोशिश में लगे रहेंगे. आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है. आपको परिवार में संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले.

कुंभ राशि, कल का राशिफलकुंभ राशि के जातको को  अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा.  आपकी कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है. माता-पिता आपको काम को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. आप कल छोटी-छोटी बातो पर नाराजगी दिखाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे. जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने लेकर जाने की योजना बना सकते हैं.

मीन राशि, कल का राशिफलमीन राशि के जातकों को किसी कानूनी मामले से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि फैसला उनके पक्ष में आ सकता है. आपका मन कल किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा. आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है. आप अपने कामों को लेकर थोड़ा सावधानी बरते, क्योंकि जल्दबाजी के कारण आप कोई गड़बड़ी कर सकते हैं. आप दिल की बजाय दिमाग से निर्णय लेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

Weekly Lucky Zodiacs: 10 मार्च से शुरू हो रहा नया वीक इन 5 राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें वीकली लकी राशियां