Kaal Sarp Dosh Effects: कुंडली में कई सारे शुभ- अशुभ योग होते हैं. शुभ योग जहां व्यक्ति को हमेशा शुभ फल देते हैं वहीं अशुभ योग से व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है. कुंडली में कुछ शापित योग भी होते हैं. कालसर्प योग इन्हीं दोषों में से एक है. कालसर्प दोष व्यक्ति को कई तरह से परेशान करता है. जानते हैं इसके लक्षण और इससे छुटकारा पाने के उपायों के बारे में.


क्या होता है कालसर्प दोष



ज्योतिष शास्त्र में, कालसर्प दोष को एक अशुभ योग माना जाता है. यह तब बनता है जब कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते हैं. इससे ऐसा लगता है जैसे कि सारे ग्रह सर्प द्वारा बंधे हुए हों.


राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है और इनका प्रभाव अक्सर नकारात्मक होता है. कालसर्प दोष से पीड़ित लोगों को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


काल सर्प दोष के लक्षण


कुंडली में कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति शारीरिक और आर्थिक रूप से हमेशा परेशान रहता है. कुछ लोगों को इस दोष की वजह से संतान संबंधी कष्ट भी उठाने पड़ते हैं. कुछ लोग या तो संतानहीन रह जाते हैं या फिर उनका संतान हमेशा रोगी रहता है. 


कालसर्प दोष होने पर नौकरी भी बार-बार छूटती रहती है और कई बार कर्ज भी लेना पड़ जाता है. कुंडली में काल सर्प योग तो ज्योतिष की सलाह से जल्द से जल्द इसका निवारण करना चाहिए.


कालसर्प दोष के उपाय



  • ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष दूर करने के कई आसान उपाय बताए गए हैं. अगर पति-पत्नी के बीच के बीच में हमेशा क्लेश रहता हो, तो आपको मोरपंख मुकुट धारण किए भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित करना चाहिए.

  • भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करने के साथ ही 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' या 'ऊँ नमो वासुदेवाय कृष्णाय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए. नियमित रूप से ऐसा करने से कालसर्प दोष शांत होता है.

  • कालसर्प योग की वजह से नौकरी में बार-बार परेशानी आ रही हो या फिर नौकरी नहीं मिल पा रही है तो उसके लिए पलाश के फूल का उपाय करें. इसे गोमूत्र में डुबो कर बारीक कर लें फिर इसे सुखाकर इसका चूर्ण बना लें. इसे चंदन पाउडर के साथ मिलाकर शिवलिंग पर त्रिपुण्ड का आकार बनाएं. 21 दिनों तक इसे उपाय को करने से नौकरी की समस्या दूर होती है.

  • कुंडली में कालसर्प दोष के प्रभाव से काम में बार-बार बाधा आती हो तो शिव परिवार की हर दिन पूजा करनी चाहिए. इससे आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. अगर आपको बार-बार तेज गुस्सा आता हो तो शिवलिंग पर रोज मीठे दूध में भांग डालकर चढ़ाएं. ऐसा करने से गुस्सा शांत होता है. 

  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भी काल सर्प दोष का प्रभाव कम होता है. सवा महीने तक हर दिन सुबह उठने के बाद पक्षियों को जौ के दाने खिलाने चाहिए. इससे विशेष लाभ मिलता है.

  • जिन लोगों पर कालसर्प दोष हो उन लोगों को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान जी पर सिंदूर, चमेली का तेल और बताशा चढ़ाना चाहिए. राहु-केतु के उपाय करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


अष्टमी के दिन होती है महागौरी की पूजा, जानें कैसा है मां का यह स्वरूप


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.