NavPancham Rajyog 2025: हिंदू वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध और गुरु ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद ही राशि परिवर्तन करते हैं. बुध ग्रह महीने में दो बार राशि परिवर्तन करता है, तो वही साल में एक बार गुरु की स्थिति में बदलाव देखने को मिलता है.
इस वर्ष गुरु अतिचारी चाल से चल रहे हैं. जिसके कारण गुरु अक्टूबर में 2 महीने के लिए कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. दिसंबर महीने में गुरु एक बार फिर से मिथुन राशि में वापस आ जाएंगे.
इन 2 माह के दौरान किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि के जरिए शुभ-अशुभ योगों का निर्माण करेंगे. 24 अक्टूबर यानी की आज गुरु और बुध के संयोग से शक्तिशाली नवपंचम योग का निर्माण हो रहा है, जिसका तीन राशियों के जातकों पर शुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशिया?
कब हो रहा है नवपंचम राजयोग का निर्माण
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के मुताबिक, 24 अक्टूबर को शाम 8 बजकर 35 मिनट पर गुरु-बुध एक दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे, जिसके कारण नवपंचम योग का निर्माण होगा. 24 अक्टूबर को ही दोपहर के समय बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
ऐसे में गुरु के वृश्चिक राशि में नवम और कर्क राशि के बुध पंचम भाव में होंगे, जिस वजह से नवपंचम योग का निर्माण होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवपंचय राजयोग लाभदायक साबित हो सकता है. इस राशि के लग्न भाव में बुध और नवम भाव में गुरु विराजमान है. वृश्चिक राशि के जातकों को सभी क्षेत्रों में अपार सफलता मिलने के साथ प्रेम जीवन में पार्टनर का प्यार प्राप्त होगा.
अध्यात्म में झुकाव बढ़ेगा. भाग्य उदय होने के साथ संतान पक्ष से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के साथ नौकरी में प्रमोशन के बेहतर योग बन रहे हैं.
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए भी नवपंचम योग काफी फलदायी साबित हो सकता है. इस राशि के जातकों को 2 नवपंचम राजयोग के दौरान कर्म-धर्म से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. आमदनी में वृद्धि होगी. जमीन जायदाद के मामलों में सफलता मिलेगी.
लंबे समय से अटकी हुई प्रॉपर्टी का काम पूरा हो सकता है. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ आपकी आभा (Aura) में निखार आएगा.
मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए भी नवपंचम राजयोग का निर्माण काफी लाभकारी साबित हो सकता है. लंबे समय से रुका हुआ काम बन सकता है. धन धान्य के मामले में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. करियर में प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध समय के साथ बेहतर हो सकते हैं. लंबे समय से जिस काम को कर रहे हैं, उस काम में सफलता मिल सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.