June 2025 Rashifal: किन राशियों को जून में मिलेगा सूर्य भगवान का साथ, इसी रविवार से शुरू कर दें ये उपाय
June 2025 Rashifal: जून का महीना शुरू होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं. जानते हैं किन राशियों के लिए यह माह शुभ रहेगा और किन उपाय को करने से सूर्य देव की कृपा आप पर बनी रहेगी.

June 2025 Rashifal: जल्द ही जून का महीना शुरू होने वाला है, तेज के देवता सूर्य देव जून माह में कई राशियों को लाभ देने वाले हैं. जानते हैं वो कौन-सी राशियां है जिन्हें सूर्य देव का आशीर्वाद मिलेगा और किन उपाय को करने आपके लिए रहेगा फलदायी.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए जून का महीना फलदायी रहेगा. इस माह में आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है. अगर आप लंबे समय से शादी का इंतजार कर रहे थे, तो आपका विवाह पक्का हो सकता है. जल्द ही आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़ सकते हैं या नई डील क्रैक कर सकते हैं. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए जून 2025 का माह शुभ रहेगा. इस मंथ आपके बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे. आपके अटके और अधूरे काम पूरे होंगे. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. जॉब करते हैं तो जल्द प्रमोशन और सैलरी बढ़ोतरी हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों पर सूर्य देव की कृपा हमेशा बनी रहती है. जून 2025 में सूर्य देव को भाग्य का साथ मिलेगा. आपके जीवन में सुख-सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी. लंबे समय से इंवेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे थे, तो इस माह में आप कर पाएंगे.
सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय-
सूर्य देव को अर्घ्य दें
अगर आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इस काम को अपने जीवन का नियम बनाएं, जो सुबह सूर्य को अर्घ्य दें, इस कार्य को आप किसी भी रविवार से शुरू कर सकते हैं. अर्घ्य देते समय सूर्य देव के मंत्र "ऊँ सूर्याय नम:" का जाप करें.
सूर्यदेव की स्तुति
रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की स्तुति करना बेहद शुभ होता है. सूर्य देव की आराधाना के साथ सूर्य देव की आरती भी जरुर करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















