Love Relationship : शुक्र मीन राशि में प्रवेश कर चुका है. शुक्र का मीन राशि में जाना लव रिलेशन के लिए अच्छा संयोग बना रहा है. जिन लोगों की जन्मकुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में है उनके लिए यह गोचर (Shukr Ka Gochar 2020) शुभ समाचार लेकर आने वाला है.


फरवरी माह को प्यार के मामले को लेकर सबसे अच्छा माना जाता है. इस महीने की 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे भी मनाया जाता है. प्यार करने वाले इस दिन का वर्ष भर इंतजार करते हैं. शुक्र का मीन राशि में गोचर करने से इस बार प्यार करने वालों का वेलेंटाइन डे खास होने वाला है. मीन शुक्र की उच्च राशि है.


लव रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के उपाय


जो लोग अपने लव रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं. वो इस शुक्र के गोचर से लाभ ले सकते है. शुक्र के गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव रहेगा. शुक्र को प्यार को बढ़ावा देने वाले ग्रह के रूप में माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति शुभ और मजबूत होती है उस व्यक्ति को अपना प्यार जरूर मिलता है.


जया एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा करें


जो लोग अपने प्यार को पाना चाहते हैं वे लोग 5 फरवरी 2020 को जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2020) का व्रत जरूर रखें. व्रत रखने के साथ साथ भगवान विष्णु की पूजा करें. गरीबों की मदद करें, तिल का दान करें और जरूरतमंदों को भोजन ग्रहण कराने से प्यार में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी.


लाइफ को लग्जरी बनाता है शुक्र


शुक्र का संबंध भौतिक सुख सुविधाओं से भी है. यानी जीवन में लग्जरी आनंद शुक्र की वजह से ही मिलती है. जब जन्मकुंडली में यह ग्रह मजबूत होता है तो व्यक्ति के जीवन में सभी प्रकार के सुख मिलते हैं. व्यक्ति लग्जरी लाइफ को जीता है.


शुक्र को मजबूत बनाने के उपाय


शुक्र को मजबूत बनाने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें. गाय को मिष्ठान खिलाएं. मछलियों को दाना खिलाने से भी शुक्र मजबूत होता है. सफेद कपड़ों को धारण करें. परफ्यूम लगाएं. इलायजी को जल में मिलाकर स्नान करें. चांदी का लॉकेट या रिंग पहनें. इन उपायों को अपना कर शुक्र के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें -


जया एकादशी 2020: तिथि, व्रत और शुभ मुहूर्त के बारे में यहां जानें