Leo Monthly Horoscope,January Monthly Horoscope 2023: नए साल का पहला महीना सिंह राशि वालों के लिए बहुत खास रहने वाला है. इस महीने में आपको कुछ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मासिक राशिफल से जानते हैं कि जनवरी का महीना आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैसा रहेगा.
व्यापार और धनकेतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जनवरी के पहले भाग में छोटे व्यवसाय में कुछ हद तक लाभ में हानि हो सकती है, पर दूसरे भाग में जुदा रह सकता है. 17 जनवरी से सप्तम भाव में शनि शश योग बना जिससे आपको विदेश में इस महीने से कोई बड़ी व्यावसायिक जिम्मेदारी मिल सकती है.
5,6,7,15,16 जनवरी को चंद्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे धन के सौदे में धन जगह बनाना आसान रहेगा. 22 जनवरी शुक्र सप्तम भाव में रहेंगे जिससे खाद्य और पेय पदार्थ, कपड़ा, फैशन, एनिमेशन से संबंधित व्यवसाय वाले लोगों को अधिक फयदा रह सकता है.
जॉब और करियरमहीने की शुरुआत से 21 जनवरी तक शुक्र का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनेगा जिससे नौकरी और पेशे के उतार-चढ़ाव से ये महीना औसत कहा जा सकता है. मंगल दशम भाव में विराजित है जिससे आप अपने परिश्रम से करियर के दृष्टिकोण से महान काम करने की कोशिश कर सकते हैं.
गुरु का दशम भाव से 3-11 का सम्बध जिससे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग रखने से महीना आपको हर तरह से अधूरा लगेगा. 14 जनवरी से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनेगा जिससे बेरोजगार व्यक्तियों को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
पारिवारिक और प्रेम राशिफल17 जनवरी से सप्तम भाव में शनि शश योग बने जिससे कुछ सकारात्मक निष्कर्ष के बाद पारिवारिक मामले के चलते आप सुखद समय व्यतीत करेंगे. 22 जनवरी शुक्र सप्तम भाव में रहेंगे जिससे लव लाइफ में पुराने गिले-शिकोवों को छोड़ आंशिक शांति के योग बन जाएंगे.
8,9,13,14 जनवरी को चंद्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बनेगा जिससे बात जहां तक पारिवारिक जीवन की है तो इस महीने में उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो आपको अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतनी होगी.
शिक्षा राशिफलमंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से सरकारी नौकरी हासिल करने की इच्छा पूरी होने के करीब लग रही है. 13 जनवरी तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे जनवरी में किसी भी प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल की भिन्न-भिन्न राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. राहु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
स्वास्थ्य राशिफल16 जनवरी तक शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से जनवरी में आपकी जो भी यात्रा होगी वो अनुकूल साबित हो सकती है. 5, 6, 7, 10, 11,12 जनवरी को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष होगा जिससे इस महीने में आपका स्वास्थ्य क्लेमेशन से भरा रह सकता है.
ये भी पढ़ें
नए साल में किस नंबर से चमकेगी आपकी किस्मत? जानिए 2023 के लिए अपना लकी नंबर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.