IPL Matches 2024: दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस साल 2024 में आईपीएल (IPL) का 17वां सीजन होगा. आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.


आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच (CSK vs RCB) 


आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी की अनुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच होगा. दोनों टीमें चेन्नई के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने भिडेंगी.





बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं अब तक यह टीम आईपीएल में कुल 5 बार जीतक रिकॉर्ड बना चुकी है. दूसरी ओर बात करें रॉयल चैलेंजर्स की टीम की तो ये तीन बार फाइनल तक पहुंच चुकी है. लेकिन चैंपियन बनने में नाकाम इस टीम को पहली ट्रॉफी का इंतजार है.


आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 क्रिकेट लीग है, जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी रहती है. आइये जानते हैं जब इस रोचक खेल का आगाज होगा तब कैसी रहेगी ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति.


दरअसल हिंदू धर्म में किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले शुभ योग, मुहूर्त, ग्रह-नक्षत्रों की चाल आदि को ध्यान में रखा जाता है. आइये जानते हैं 22 मार्च 2024 को आईपीएल के शुभारंभ वाले दिन का पंचांग-


22 मार्च 2024 का पंचांग (22 March 2024 Panchang in Hindi)


22 मार्च 2024 से आईपीएल का आगाज हो रहा है. पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच होगा. इस दिन शुक्रवार रहेगा और फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी.


चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद हैं. पंचांग (Today Panchang) के अनुसार इस दिन मघा और फाल्गुनी नक्षत्र है. धृति और शूल योग रहेगा.


आज का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)



  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4 बजकर 55 मिनट से 5 बजकर 43 मिनट तक .

  • अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

  • अमृत काल मुहूर्त: रात 01 बजकर 50 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक.


आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)



  • राहु काल: सुबह 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक

  • यमगण्ड: शाम 03:34 से 05:04 तक

  • दुर्मुहूर्त: सुबह 08 बजकर 56 मिनट से 09 बजकर 45 मिनट तक और दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से 01 बजकर 45 मिनट तक

  • कुलिक: सुबह 08 बजकर 02 मिनट  से 09 बजकर 33 मिनट तक

  • वर्ज्यम्: दोपहर 02:58 से शाम 04:46


ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2024: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.