Indira Ekadashi 2025 Upay: आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. जोकि इस साल बुधवार 17 सितंबर 2025 को है. सभी एकादशी तिथि की तरह इस दिन भी व्रत रखकर श्रीहरि विष्णु की पूजा करने का महत्व है. लेकिन इंदिरा एकादशी पर विष्णु जी के साथ ही पितरों की भी पूजा की जाती है.
पितरों की आत्मा की शांति के लिए इस दिन तर्पण और श्राद्ध भी किए जाते हैं. इसके अलावा इंदिरा एकादशी पर कई लोग दान-पुण्य भी करते हैं. अगर आप इंदिरा एकादशी पर राशि अनुसार कुछ उपाय करेंगे तो इससे पितृ दोष, ग्रह दोष और जीवन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं. आइये जानते हैं राशि के अनुसार इस दिन आपको कौन से उपाय करने चाहिए.
मेष राशि- इस राशि वाले इंदिरा एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करें. इस उपाय से पारिवारिक कलह दूर होगी.
वृषभ राशि- गरीब या जरूरतमंदों में सफेद वस्त्र और सफेद मिठाई दान करें. इस उपाय से घर में शांति और बरकत बनी रहेगी.
मिथुन राशि- इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें. पूजा में भगवान को तुलसीदल और पीले फूल जरूर अर्पित करें. इस उपाय से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि- पूजा में गंगाजल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें और पितरों का तर्पण अर्पित करें. इस उपाय से पितृ दोष शांति होगी.
सिंह राशि- इंदिरा एकादशी के दिन पीले वस्त्र पहनकर भगवान की पूजा करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इससे मान-सम्मान और आत्मबल बढ़ेगा.
कन्या राशि- कन्या राशि वाले गाय को गुड़ और हरी घास खिलाएं. इस उपाय से दांपत्य जीवन में सामंजस्य और प्रेम बढ़ेगा.
तुला राशि- पक्षियों को अनाज और पानी खिलाएं. इससे संतान सुख और शिक्षा में प्रगति होगी.
वृश्चिक राशि- इस राशि वाले जातक काले तिल और उड़द का दान करें. इससे स्वास्थ्य लाभ होगा और बाधाओं से मुक्ति मिलेगी.
धनु राशि- पीले फल और पीली मिठाई भगवान विष्णु को पूजा में अर्पित करें. भाग्य का साथ मिलेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे.
मकर राशि- गरीब को तेल या कंबल दान करें. कार्यक्षेत्र में स्थिरता और घर में सुख-शांति आएगी.
कुंभ राशि- किसी मंदिर में जलपात्र या शुद्ध जल की व्यवस्था कराएं. इस उपाय से जीवन में सकारात्मकता और तरक्की बढ़ेगी.
मीन राशि- भजन-कीर्तन करें और विष्णु मंदिर में दीपदान करें. इससे मनोकामनाएं पूरी होंगी और घर में सुख-समृद्धि आएगी.
ये भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: कहीं रागी रोटी तो कहीं मछली भात, जितिया व्रत नहाय-खाय की अलग-अलग परंपरा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.