व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौतियों से जीत सकता है अगर उसमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है. लेकिन जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी है वह छोटी से छोटी परेशानियों से भी हारा जाता है.
वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिनके अपनाने से आत्मविश्वास की कमी की समस्या खत्म हो जाती है. दरअसल वास्तु शास्त्र केवल घर के निर्माण से ही संबंधित नहीं है अगर ध्यान से इसके नियमों का पाालन किया जाए तो हम पाएंगे कि मानव जीवन के ज्यादातर समस्याओं का समाधान इसमें हमें मिल जाता है. आज हम आपको वास्तु के उन उपायों को बताएंगे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
- सुबह उठकर अपने मकान के पूर्वोत्तर, यानी ईशान कोण में पूर्वोन्मुखी हो कर ईश्वर का ध्यान करें
- अध्ययन के समय पूर्व दिशा की तरफ मुख करके पढ़ें. इससे सकारात्मकता आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
- घर के पूर्व या पूर्वोत्तर दिशा की खिड़कियां व दरवाजे खोलें क्योंकि इन दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा आती है।
- ड्राइंग रूम में अपने परिवार के खुशनुमा पलों की तस्वीर लगाएं. जब भी इस पर आपकी नजर पड़ेगी आप खुश रहेंगे.
- अपनी टेबल पर दायीं ओर क्रिस्टल ट्री रखना चाहिए
- यदि आप चाहते हैं कि आपके आत्मविश्वास में लगातार बढ़ोतरी हो तो अपनी कुर्सी को मेज के सामने आगंतुक के बैठने की कुर्सी से थोड़ी ऊंचा रखना चाहिए.
- घर के किसी एक कमरे में पेंडुलमयुक्त वॉल क्लॉक लगानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: