इस वेडिंग सीज़न कईयों की शादी हो चुकी हैं तो कई जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले होंगे. शादी दो अलग इंसानों के बीच बंधने वाला ऐसा रिश्ता होता है जिसके खुशहाल होने से दूसरे संबध भी सुखी रहते हैं. यूं तो इस रिश्ते की सफलता के लिए प्यार ही काफी होता है लेकिन फिर भी विवाहित जिंदगी को सफल और खुशहाल रखने के लिए कुछ वास्तु टिप्स(Vastu Tips for Bedroom) भी आज़माए जा सकते हैं.
घर में कहां हो बेडरूम सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि घर में नवविवाहितों के लिए बेडरूम हमेशा पश्चिम, दक्षिण या फिर दक्षिण पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए. ये दिशा प्यार को और बढ़ाती हैं. इसके अलावा कमरे में बेड दक्षिण-पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दीवार की तरफ होना चाहिए. बेड को कमरे में इस तरह रखें कि सिराहना दक्षिण की तरफ हो. इससे सकारात्मक ऊर्जा शरीर में बनी रहती है.
लकड़ी के बेड का चुनाव
कमरे में रोशनी का भी रखें ध्यान इस बात का खास ख्याल रखें कि बेड के ऊपर कोई भी लाइट न लगी हो. सिर्फ यही नहीं कमरे में खिड़कियां भी ऐसी दिशा या ऐसी जगह पर होनी चाहिए जिससे सीधी रोशनी बेड पर न आती हो. वास्तु शास्त्र में ये अशुभ माना गया है. अगर ऐसी कोई खिड़की है भी तो उसे पर्दे से ढककर रखना चाहिए.
ऐसे चुने बेडरूम के लिए रंग वास्तु के अनुसार रंगों का चयन भी करना ज़रुरी होता है. गहरे, काले, भड़कीले रंगों की बजाय हल्के नीले, गुलाबी और नारंगी रंगों को चयन करें. इसे वास्तु शास्त्र में काफी शुभ माना गया है.
बेडरूम में न हो आईना
ये भी पढ़ें ः Vastu Shastra: घर की इस दिशा में दोष होने से आता है जीवन और नौकरी पर संकट, ये उपाय आजमाएं