हफ्ते का हर दिन किसी एक देव को समर्पित होता है. और रविवार का दिन सूर्यदेव की आराधना का दिन माना जाता है. कहते हैं कलयुग में अगर कोई साक्षात् देव हैं तो वो हैं सूर्य देव. इसीलिए इनकी उपासना का महत्व और भी बढ़ जाता है. सूर्य का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव है क्योंकि ये महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. व्यक्ति की जन्म पत्रिका में सूर्य का संबंध यश अपयश, पिता के साथ रिश्ते, बल और ऊर्जा से माना गया है. इसीलिए ज़रुरी है कि सूर्यदेव का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे. अपनी रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं वो उपाय जिनसे आप सूर्य देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
इन उपायों से बनाएं सूर्य ग्रह को मजबूत
बड़ों का सम्मान
अगर आप चाहते हैं कि सूर्यदेव सदैव आपसे प्रसन्न रहे तो ये बेहद ज़रुरी है कि आप बड़ों का आदर व सम्मान करें. यूं तो माता-पिता की सेवा वैसे भी करनी ही चाहिए लेकिन अगर आपका सूर्य कमज़ोर है तो फिर माता पिता के साथ आदरपूर्वक व्यवहार कर आप अपने सूर्य को मजबूत बना सकते हैं.
सूर्यदेव को जल अर्पण
ये बहुत ज़रुरी है कि सूर्यदेव को नियमित रूप से जल अर्पित करें. वहीं अगर आप किसी भी वजह से रोज़ाना ये काम नहीं कर सकते तो रविवार को ज़रुर इस उपाय को अपनाएं. रविवार की सुबह नहा धोकर सूर्य को जल अर्पण करने से सूर्यदेव की कृपा हासिल की जा सकती है.
आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ
रविवार के दिन आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ अगर आप करते हैं तो इसका अच्छा प्रभाव आपके जीवन में होगा क्योंकि ये स्तोत्र काफी प्रभाव डालने वाला माना गया है. इसका पाठ करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और जीवन से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. खासतौर से रविवार के दिन उगते हुए सूर्य के समक्ष आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.
लाल फूल से सूर्य को अर्घ्य
अगर आपके कार्यों में बार बार बाधाएं आ रही हैं तो रविवार के दिन लाल रंग के फूलों से सूर्य को अर्घ्य दें या फिर सूर्यदेव की पूजा में लाल व सफेद रंग के फूलों का इस्तेमाल करें. इससे आपके बिगड़े काम संवरेंगे और तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
रविवार के दिन ये उपाय अपनाने से आप अपने जीवन में सुख, समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद सूर्यदेव से प्राप्त कर सकते हैं. भगवान रवि आपकी सभी मनोकामनाओं को अवश्य पूरा करेंगे.