Sunfa Yoga: सुनफा योग के बहुत ही शुभ योग (Shubh Yog) माना गया है. यह योग तब बनता है जब कुंडली (Kundli) में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और वो किसी पाप ग्रह से जुड़ा नहीं होता तब सुनफा योग बनता है.


कैसे बनता है सुनफा योग? (How Sunfa Yog is Formed?) 
इस योग के निर्माण के लिए कुछ शर्तें हैं. इस योग के बनने के लिए चंद्रमा से अगले घर में मौजूद ग्रह शुभ ग्रह होना चाहिए.


कुंडली में सुनफा योग (Sunfa Yog) तब बनता है, जब चंद्रमा के घर से अगले घर में कोई ग्रह स्थित हो. हालांकि, अगर सूर्य चंद्रमा (Surya-Chandrama) से अगले घर में हो, तो सुनफा योग नहीं बनता. लेकिन, अगर सूर्य के साथ कोई और ग्रह हो, तो सुनफा योग बनता है. 


सुनफा योग बनने से फायदे (Benefits of Sunfa Yog In Kundli)


सुनफा योग (Sunfa Yog) बनने के बहुत से फायदे होते हैं. सुनफा योग के बनने से जातक को धन, संपत्ति और प्रसिद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही आपके बिगड़े काम बनने लगते हैं और आपको शौहरत हासिल होती है. जानते हैं यह योग जीवन में क्या फल देता है.



  • अगर किसी का जन्म सुनफा योग में होता है तो  ऐसे लोग जन्म से ही बहुत पढ़ने वाले और बुद्धिमान होते हैं. साथ ही इस योग में जन्में लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं होती.

  • सुनफा योग से जन्मे लोग समाज में सम्मान पाते हैं और राजनीति में अच्छा पद प्राप्त करते हैं.

  • सुनफा योग से जन्मे लोग खुद मेहनत करने पर यकीन रखते हैं. अपनी मेहनत से कमाया हुआ धन खर्च करते हैं.

  • इस योग में जन्मे लोग दूरदर्शी होते हैं और हमेशा सावधानी और चतुराई के साथ काम करते हैं.

  • इस योग में पैदा हुए लोगों का जीवन शानदार होता है. हर ऐश और आराम इनको प्राप्त होता है.

  • सुनफा योग में जन्मे लोग अपनी बुद्धि के बल पर धन-संपन्नता के लिए प्रसिद्धि पाते हैं.

  • अगर किसी का जन्म सुनफा योग में होता है तो वो प्रतिष्ठित और बड़े सरकारी पदों पर पहुंचते हैं.


Shani Dev: तेल न दान, बस करे लें ये काम, शनि देव हो जाएंगे प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.