Leo Tarot Weekly Horoscope 11 to 17 January 2026: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए साहस, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है. टैरो में Strength कार्ड का प्रभाव प्रमुख रूप से दिखाई दे रहा है, जो बताता है कि इस समय बाहरी ताकत से ज्यादा आंतरिक शक्ति और संयम काम आएगा.
कोई भी मुश्किल परिस्थिति आए, उससे भागने के बजाय शांत रहकर उसका सामना करना ही सही रास्ता होगा.
सिंह टैरो साप्ताहिक रिश्ते व पारिवारिक राशिफल (11–17 जनवरी 2026)
रिश्तों के मामलों में इस सप्ताह कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं. Strength कार्ड संकेत देता है कि गुस्से या अहंकार से नहीं, बल्कि धैर्य और समझदारी से हालात संभालने होंगे.
अगर किसी बात पर मतभेद है, तो उसे टालने के बजाय शांति से सुलझाने की कोशिश करें. आपका आत्मविश्वास और संयम रिश्तों को टूटने से बचा सकता है.
सिंह टैरो साप्ताहिक आत्मबल व निर्णय राशिफल (11–17 जनवरी 2026)
यह समय खुद पर भरोसा रखने का है. टैरो कहता है कि तुममें किसी भी चुनौती से बाहर निकलने की पूरी क्षमता है. घबराने या पीछे हटने की जरूरत नहीं है.
दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच के साथ लिया गया फैसला तुम्हें सही दिशा में आगे बढ़ाएगा. किसी भी कार्यों को करने से पहले बड़ों की राय को जरूर शामिल करें.
सिंह टैरो साप्ताहिक मार्गदर्शन
टैरो का संदेश साफ है “ताकत दिखाने की नहीं, संभालने की जरूरत है.”
शांत दिमाग और मजबूत इरादे इस सप्ताह तुम्हें हर मुश्किल से पार लगाएंगे.
टैरो उपाय: रोज़ सुबह खुद से यह affirmation दोहराओ
“मैं अपनी आंतरिक शक्ति और धैर्य से हर परिस्थिति का सामना करता हूँ.”
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.