मिथुन राशि पर मंगल गोचर 2025 का प्रभाव: 13 सितंबर से 27 अक्टूबर 2025 तक मंगल तुला राशि में गोचर करेंगे. मंगल सेनापति ग्रह होने के साथ-साथ उग्र और क्रूर ग्रह की श्रेणी में आता है. यह ग्रह जीवन में शक्ति, ऊर्जा, साहस और पराक्रम का प्रतिनिधित्व करता है. इस दौरान मंगल पर गुरु की पंचम दृष्टि और द्वादश भाव में सूर्य व बुध की स्थिति कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होगी.
प्रमुख प्रभाव:
करियर और बिजनेस: पंचम भाव में विराजित मंगल का सप्तम भाव से 3-11 संबंध आपके आत्मविश्वास और जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ाएगा. यह समय बिजनेस में नई ग्रोथ और अवसर लाने वाला है.
प्रोफेशनल विकास: आप अपने वर्कस्पेस में ट्रेनिंग आयोजित कर सकते हैं. कर्मचारियों के लिए यह समय प्रोफेशनल स्किल्स बढ़ाने और सीखने का है.
रिश्ते और लव लाइफ: परिवार में उतार-चढ़ाव की संभावना है, जिसका असर लव लाइफ पर भी पड़ सकता है.
शिक्षा और छात्रों के लिए: मंगल पर राहु की दृष्टि होने से छात्रों का ओवरकांफिडेंस परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है. संयम और धैर्य जरूरी है.
स्वास्थ्य और सुरक्षा: संतान की सेहत संबंधी परेशानियां चिंता बढ़ा सकती हैं. चोट और दुर्घटना से बचने के लिए वाहन सावधानी से चलाएँ.
उपाय: मंगल के प्रभाव को संतुलित करने के लिए मंगलवार के दिन लाल वस्त्र लेकर उसमें दो मुठ्ठी मसूर की दाल बांधकर हनुमान जी के सामने रखें. साथ ही मंत्र “ऊँ अंगारकाय विद्महे शक्ति हस्ताय धीमहि, तन्नो भौमः प्रचोदयात्” का जाप करें और किसी जरूरतमंद को दान दें.
FAQs
Q1. मिथुन राशि वालों के लिए मंगल गोचर करियर पर कैसा असर डालेगा?आत्मविश्वास और जोखिम लेने की क्षमता बढ़ेगी, बिजनेस और प्रोफेशनल ग्रोथ के नए अवसर मिलेंगे.
Q2. स्वास्थ्य और सुरक्षा में किस बात का ध्यान रखें? वाहन सावधानी से चलाएँ, चोट से बचें और बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.