April 2022 Calendar , zodiac sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल 2022 का महीना खास होने जा रहा है. इस महीने ग्रहों के होने वाले राशि परितर्वन का मेष से मीन राशि तक के लोगों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है. कुछ राशियों की धन से जुड़ी परेशानी और बाधा दूर हो सकती है. इन लकी राशियों के बारे में जानने से पहले एक बार उन ग्रहों के बारे में भी जान लेते हैं जो अप्रैल में राशि बदलने जा रहे हैं.


अप्रैल 2022 में राशि परिवर्तन (April Transit 2022 Calendar)



  • 07 अप्रैल 2022 को मंगल का कुम्भ राशि में गोचर (Mars Transit 2022)

  • 08 अप्रैल 2022 बुध का मेष राशि में गोचर (Mercury Transit 2022)

  • 12 अप्रैल 2022 राहु का मेष राशि में गोचर (Rahu Transit 2022)

  • 12 अप्रैल 2022 केतु का तुला राशि में गोचर (Ketu Transit 2022)

  • 13 अप्रैल 2022 बृहस्पति का मीन राशि में गोचर (Jupiter Transit 2022)

  • 14 अप्रैल 2022 सूर्य का मेष राशि में गोचर (Sun Transit 2022)

  • 25 अप्रैल 2022 बुध का वृषभ राशि में गोचर (Mercury Transit 2022)

  • 27 अप्रैल 2022 शुक्र का मीन राशि में गोचर (Venus Transit 2022)

  • 29 अप्रैल 2022 शनि का कुंभ राशि में गोचर (Saturn Transit 2022)


राशिफल 2022 (Horoscope 2022)
अप्रैल माह में इन राशियों पर धन के स्वामी कुबेर की विशेष कृपा प्राप्त होने जा रही है, जानते हैं इन राशियों का राशिफल-


मिथुन राशि (Gemini)- अप्रैल का महीना मिथुन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. शनि की ढैय्या आपकी राशि पर बनी हुई है. शनि का राशि परिवर्तन शनि की ढैय्या से राहत मिलेगी. इस महीने आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. नए समाचार मिल सकते हैं. आगे बढ़ने के अवसर मिल सकती है. शादी- विवाह में आने वाली समस्या दूर हो सकती है. आय के साधनों में वृद्धि होगी. वाहन, भवन आदि खरीदने की इच्छा पूर्ण हो सकती है.


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए जॉब परिवर्तन का योग बना हुआ है. इसके साथ ही सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को ट्रांसफर की प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा. ऑफिस में मान सम्मान बढ़ेगा. प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. आय के स्त्रोत बढ़ सकते हैं. खुद का स्टार्टअप खोल सकते हैं. योजना बनाकर कार्य करने से लाभ होगा. घर में कोई महत्वपूर्ण और नई चीज खरीदकर ला सकते हैं.


मकर राशि (Capricorn)- आपकी राशि में बैठे शनि 29 अप्रैल को कुंभ राशि में चले जाएंगे. शनि का यह परिवर्तन धन के मामले में लाभ लेकर आ रहा है. शनि का गोचर आपके भाग्य में वृद्धि करेगा. और जाते-जाते कुछ बड़ा देकर जाएगा. इसलिए तैयार रहें. अवसरों का लाभ उठाएं. सेहत का ध्यान रखना होगा. क्रोध और अहंकार से दूर रहें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Astrology : दुश्मनी जिससे ठान लें उसे, नहीं करते हैं माफ, इस राशि के लोग दोस्ती-दुश्मनी जमकर निभाते हैं


Papmochani Ekadashi 2022 : पिशाचिनी बनी अप्सरा को इस व्रत से मिली थी मुक्ति, जानें कब है 'पापमोचनी एकादशी'