Daily Tarot Card Rashifal 26 September 2023: आज अपने रिलेशनशिप कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन.आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi) 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज किसी अपने की मदद करने में सफल रहेंगे. गाइडेंस कार्ड (Knight of Pentacles) खर्चों को लेकर सावधानी बरतने का संकेत दे रहा है. ड्राइव करते समय भी सतर्क रहें.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाने में सफल रहेंगे. अंतर्ज्ञान शक्ति मजबूत बनेगी. गाइडेंस कार्ड (Four of Cups) आलस का त्याग कर अपने योजना को कार्रवाई में लाने का संकेत दे रहा है.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज परिवार के लिए कोई बड़ा और लाभकारी निर्णय लेंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. गाइडेंस कार्ड (The Hanged Man) सकारात्मक दृष्टिकोण रखने का संकेत दे रहा है.

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज आपकी राय से लोगों को फायदा होगा. बुद्धि बढ़ेगी. गाइडेंस कार्ड (Seven of Pentacles) अपने कार्यों पर ध्यान देने का संकेत दे रहा है, दूसरों से ईर्ष्या ना करें.

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज निम्न ऊर्जा स्तर रहेगा, असुरक्षित महसूस न करें . गाइडेंस कार्ड (Ace of Swords) सूझ बूझ से सही निर्णय ले पाने का संकेत दे रहा है. दैवीय आशीर्वाद प्राप्त होगा

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज किसी महिला का आशिर्वाद और स्नेह प्राप्त होगा. गाइडेंस कार्ड (The Tower) मान सम्मान का खयाल रखने का संकेत दे रहा है. आस पास के लोगों से सावधान रहें. 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज तनाव की स्थिति बन सकती है, चांदी के ग्लास में पानी पीने से बेहतर महसूस करेंगे. गाइडेंस कार्ड (Knight of Cups) समय के साथ बेहतर परिस्थिति बनने का संकेत दे रहा है. निरंतर मेहनत करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज किसी की बात का बुरा लग सकता है, धैर्य रखें और सकारात्मक सोच रखें. गाइडेंस कार्ड (Judgement) ईश्वर पर विश्वास बढ़ने और जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलने का संकेत दे रहा है.

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होगी, नया अवसर भी मिलेगा. सोच समझ कर निर्णय लें. गाइडेंस कार्ड (Death) ईश्वर पर पूरी तरह सरेंडर करने का संकेत दे रहा है. परिवार में किसी की तबियत बिगड़ी हुई हो तो विशेष ध्यान दें.

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज किसी काम को अधूरा ना छोड़ें, अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करें. गाइडेंस कार्ड (Six of Swords) पार्टनर के साथ अनबन अवॉइड करने का संकेत दे रहा है.

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज दान पुण्य करने में मन लगेगा. धन लाभ के सुंदर योग बन रहे हैं. गाइडेंस कार्ड (Ace of Pentacles) सूर्य भगवान की कृपा प्राप्त होने का संकेत दे रहा है. 

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज लक साथ देगा, मन प्रसन्न रहेगा. आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. गाइडेंस कार्ड (Five of Cups) पुरानी बातों को याद कर समय ना गवाने का संकेत दे रहा है.

October Vrat Festival 2023 List: नवरात्रि, दशहरा कब ? जानें अक्टूबर माह के व्रत-त्योहार