आज का राशिफल: आज (30 जुलाई, सोमवार) का राशिफल में जानें मेष से कन्या राशि तक का हाल, मेष राशि वालों के दिन का हाल, वृषभ राशि वाले किसका रखें ख्याल   मिथुन राशि वालों की आज की सावधानी ? कर्क राशि वाले क्या करें उपाय ? अन्य सभी राशियों से भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपका राशि क्या कहता है- आज का राशिफल, 30 जुलाई सोमवार: आज है जन्मदिन तो नया सीखने का अवसर मिलेगा मेष राशि (Aries Horoscope)- दोपहर के बाद दिन बेहतर होगा. भाग्य साथ है. माताजी से मतभेद ना करें. चावल का दान करें. वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- आगे बढ़ने का समय है. कुछ नया कर सकते हैं. ज्यादा वजन  ना उठाएं. ऊं नम: शिवाय का जप करें. मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- रोग हो सकता है. सीनियर से मदद मिल सकती है. भोजन का ध्यान रखें. लोगों को जल पिलाएं. कर्क राशि (Cancer Horoscope)- सेहत का ख्याल रखें. वाहन ध्यान से बचे. ऊं नम: शिवाय शिवाय नम: ऊं का जप करें. सिंह राशि (Leo Horoscope)- उदासी रहेगी. क्रोध आ सकता है. भ्रम रहेगा. सिर और दांत का ख्याल रखें. सूर्य को जल दें. गायत्री मंत्र का जप करें. कन्या राशि (Virgo Horoscope)- लाभ का दिन है. मेहनत करें. रिश्तों को संभालकर निभाएं. घर को छोटे बच्चों का ख्याल रखें. गणपति जी को सुपारी भेंट करें. तुला राशि (Libra Horoscope)- दिन अच्छा है. कोई धोखा दे सकता है. बुरा ना बोलें. माता-पिता का आशीर्वाद लें. 8 साल से छोटी कन्या को दही का दान करें. वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-धीरे -धीरे समय बेहतर होगा. जल्दबाजी ना करें. बिजली  और आग से काम करते वक्त सतर्क रहें. ऊं हं हनुमते नम: का जप करें. धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- सिर और आंख का ख्याल रखें. किसी को उधार ना दें. चावल का दान करें. मकर राशि (Capricorn Horoscope)- धैर्य रखें. वाहन चलाते वक्त ध्यान रखें. उड़द की दाल का दान करें. कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- भाग्य साथ नहीं है. कोई मदद करेगा. सेहत का ध्यान रखें. बड़ों का ख्याल रखें. सरसों की तेल का दान करें. मीन राशि (Pisces Horoscope)- गलत फैसले से नुकसान होगा. पेट का ख्याल रखें. प्रेम संबंध का ख्याल रखें. यात्रा में सावधान रहें. सोच समझकर बोलें. हल्दी का तिलक लगाएं. ऊं नारायण नमो नम: का जप करें.