Daily Tarot Card Rashifal 25 October 2023: आज अपने हैल्थ कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज सेहत अच्छी रहेगी, नए रिश्तों की शुरुआत के कारण मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Three of Wands) यात्रा के योग बनने का संकेत दे रहा है, फॉरेन ट्रैवल के लिए समय अनुकूल है.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज सेहत का ध्यान रखें, खासी ज़ुखाम से बचें. गाइडेंस कार्ड (The Lovers) अपने पार्टनर की राय मानने और एक दूसरे के लिए समय निकालने का संकेत दे रहा है.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज सेहत का ध्यान रखें, बुरी नज़र से बचें. गाइडेंस कार्ड (The World) डिवाइन प्रोटेक्शन मिलने और स्थान परिवर्तन होने का संकेत दे रहा है.
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज सेहत अच्छी रहेगी, खुद पर विश्वास रखें. गाइडेंस कार्ड (The Chariot) शिव जी की आराधना से विशेष लाभ होने और लीडरशिप क्वालिटी एन्हांस होने का संकेत दे रहा है.
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज सेहत का ध्यान रखें, ड्राइव करते समय सावधानी बरतें. गाइडेंस कार्ड (Five of Wands) गुस्से पर कंट्रोल रखने और किसी के पर्सनल मैटर में इंटरफेयर ना करने का संकेत दे रहा है.
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज सेहत का ध्यान रखें, छोटी सी प्रोब्लम को भी इग्नोर ना करें. गाइडेंस कार्ड (Seven of Pentacles) अपने काम पर फोकस करने का संकेत दे रहा है. दूसरों से ईर्ष्या ना करें.
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज सेहत अच्छी रहेगी, मूड रोमांटिक रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Two of Pentacles) फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान देने का संकेत दे रहा है.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज सेहत अच्छी रहेगी, लक साथ देगा, मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Page of Swords) अपनी जिम्मेदारियों को पूरी सूझ बूझ से पूरा करने का संकेत दे रहा है.
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज सेहत अच्छी रहेगी, किसी महिला का स्नेह और सपोर्ट मिलेगा. गाइडेंस कार्ड (King of Swords) अथोरिटेटिव होकर सही निर्णय ले पाने का संकेत दे रहा है.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज सेहत का ध्यान रखें, एनर्जी लेवल लो रहेगा. गाइडेंस कार्ड (The World) डिवाइन प्रोटेक्शन मिलने का संकेत दे रहा है, स्थान परिवर्तन होने के योग बन रहे हैं.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज सेहत का ध्यान रखें, तनाव से बचें. गाइडेंस कार्ड (Eight of Pentacles) हार्ड वर्क करने का संकेत दे रहा है, सफलता मिलेगी.
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज सेहत अच्छी रहेगी, कोई गुड न्यूज़ मिलेगी. धन लाभ होगा. गाइडेंस कार्ड (Seven of Cups) अपने लक्ष्य को निर्धारित करने का संकेत दे रहा है. मैडिटेशन ज़रूर करें.
Garuda Purana: भूलकर भी न पहनें मृत व्यक्ति के कपड़े, जान लीजिए क्या है इसका कारण?