Daily Tarot Card Rashifal 1 November 2023: आज अपने रिलेशनशिप कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. गाइडेंस कार्ड (Five of Pentacles) अपने आप को और अपने पार्टनर को नज़र लगने से बचाने का संकेत दे रहा है.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज रिश्तों में मधुरता आएगी, दोस्तों के साथ मिलने का प्लान बनेगा. गाइडेंस कार्ड (Ten of Cups) पारिवारिक सुखों में वृद्धि होने का संकेत दे रहा है.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज खुद पर विश्वास रखें, किसी के बहकावे में ना आएं, नेगेटिव लोगों से दूर रहें. गाइडेंस कार्ड (The Lovers) शादी के योग बनने का संकेत दे रहा है, धन लाभ भी होगा.
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल बना रहेगा, रुकी हुई पेमेंट भी मिलेगी. मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (The Moon) थर्ड पार्टी इंवॉल्वमेंट से सतर्क रहने और किसी के बहकावे में ना आने का संकेत दे रहा है.
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज किसी अपने से धन लाभ होगा, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. गाइडेंस कार्ड (Page of Cups) शब्दों का चयन सोच समझ कर करने का संकेत दे रहा है. किसी को हर्ट ना करें.
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज आपके द्वारा परिवार के लोगों को विशेष लाभ होगा. गाइडेंस कार्ड (Three of Pentacles) किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलने का संकेत दे रहा है.
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज पारिवारिक सुख प्राप्त होगा, घर में जल्द ही कोई गुड न्यूज़ मिलेगी. गाइडेंस कार्ड (Two of Wands) यात्रा के योग बनने और देश विदेश से काम मिलने का संकेत दे रहा है.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज अपने शुभचिंतकों की सलाह लें, बिना सोचे समझे कोई निर्णय ना लें. गाइडेंस कार्ड (Seven of Wands) चैलेंजेस को डटकर फेस करने का संकेत दे रहा है.
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज आपकी इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुशियां प्राप्त होंगी. गाइडेंस कार्ड (Seven of Pentacles) अपने काम पर पूरा फोकस रखते हुए आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज आपके द्वारा लिए गए निर्णय परिवार के लोगों के लिए लाभकारी साबित होंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. गाइडेंस कार्ड (Knight of Swords) ओवरथिंकिग से दूर रहने और धैर्य बनाए रखने का संकेत दे रहा है.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज मन प्रसन्न रहेगा, लोगों में प्यार बाटेंगे. गाइडेंस कार्ड (Three of Wands) किसी खास का इंतज़ार रहने और यात्रा के योग बनने का संकेत दे रहा है.
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज शिव जी की आराधना से विशेष लाभ होगा, सही निर्णय लेने में सफल रहेंगे. गाइडेंस कार्ड (Five of Swords) गुस्से पर कंट्रोल रखने और किसी को नीचा ना दिखाने का संकेत दे रहा है.
Bhai Dooj 2023: दिवाली के बाद भाई दूज कब, जानें इस साल क्या है विशेष