Daily Tarot Card Rashifal 05 November 2023: आज अपने हैल्थ कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन.आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi) 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज सेहत अच्छी रहेगी, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. गाइडेंस कार्ड (Four of Swords) तनाव की स्थिति के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाने का संकेत दे रहा है.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज सेहत अच्छी रहेगी, मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (The Moon) थर्ड पार्टी इंवॉल्वमेंट से सतर्क रहने का संकेत दे रहा है.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज सेहत का ध्यान रखें, जिम्मेदारियों को मैच्योरिटी से हैंडल करें. गाइडेंस कार्ड (The Hierophant) सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करते हुए आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज सेहत का ध्यान रखें, खुद पर ध्यान देने की आवश्यकता है. गाइडेंस कार्ड (Ten of Wands) अपने काम को डिवाइड करने का संकेत दे रहा है. सूर्य भगवान को जल ज़रूर अर्पित करें.

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज सेहत का ध्यान रखें, पेट से जुड़ी कोई मुश्किल हो सकती है, बाहर का खाना अवॉइड करें, हाइड्रेटेड रहें. गाइडेंस कार्ड (Nine of Swords) तनाव से दूर रहने का संकेत दे रहा है, अपनी सोच को सकारात्मक रखें.

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज सेहत अच्छी रहेगी, नए अवसर भी प्राप्त होंगे. गाइडेंस कार्ड (The Lovers) पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनने का संकेत दे रहा है. अविवाहित लोगों के शादी के योग बन रहे हैं. 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज सेहत का ध्यान रखें, गुस्से पर कंट्रोल रखें. गाइडेंस कार्ड (Ace of Wands) अपने लक्ष्य तक तेज़ी से पहुंचने का संकेत दे रहा है. मान सम्मान बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज सेहत अच्छी रहेगी, किसी महिला से स्नेह और सराहना मिलेगी. गाइडेंस कार्ड (Two of Pentacles) खर्चों पर नियंत्रण रखने का संकेत दे रहा है.

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज सेहत अच्छी रहेगी, किसी गुड न्यूज़ के कारण मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Eight of Pentacles) हार्ड वर्क से सफलता मिलने का संकेत दे रहा है. हिम्मत ना हारें.

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खुद पर ध्यान देने की आवश्यकता है, स्लीपिंग पैटर्न सुधारने का प्रयास करें. गाइडेंस कार्ड (Judgement) ईश्वर पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज सेहत अच्छी रहेगी, काम में व्यस्त रहेंगे, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. गाइडेंस कार्ड (Ace of Cups) किसी जान पहचान के व्यक्ति से लाभ मिलने का संकेत दे रहा है. डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी.

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज सेहत का ध्यान रखें, मेडीटेशन ज़रूर करें, चांदी के ग्लास में पानी पीने से बेहतर महसूस करेंगे. गाइडेंस कार्ड (The High Priestess) शांत दिमाग से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होने का संकेत दे रहा है.

Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी व्रत की कथा को सुनते समय हाथों में ये 7 चीजें जरुर होनी चाहिए, वरना नहीं मिलता है पुण्य