Daily Tarot Card Rashifal 7 June 2023: आज का दिन वृषभ राशि वालों को लेना होगा अहम निर्णय, सिंह राशि वालों को रखना होगा गुस्से पर काबू, वृश्चिक राशि वालों को रहना होगा पॉज़िटिव और कुंभ राशि वालों को मिलेगा दोस्तों का साथ.आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, फ्यूचर प्लानिंग में दिमाग लगेगा. आज का दिन आपके लिए लाभकारी साबित होगा. जल्द ही धन लाभ होगा, नया काम शुरू करने के लिए बहुत अच्छा दिन है. मेहनत का सर्वश्रेष्ठ फल प्राप्त होगा. जिन लोगों की शादी की बात चल रही है उन्हें जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी, लव मैरिज के योग बन रहे हैं. डिवाइन ब्लेसिंग्स की असीम कृपा प्राप्त होगी.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई आज आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रह सकता है, ओवरथिंकिंग से बचें, व्यर्थ के विचारों में अपनी एनर्जी ना खराब करें. वर्कप्लेस पर नए लोगों से मुलाकात होगी, यात्रा के योग बन रहे हैं. जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेंगे. पर्सनल लाइफ में बच्चों की चिंता मन में लगी रहेगी, अपनी सोच को सकारात्मक रखें. अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनआज हेल्थ अच्छी रहेगी, डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. आज आपका मन शांत रहेगा. वर्कप्लेस पर कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं, जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगे. पर्सनल लाइफ में किसी महिला से स्नेह और सपोर्ट मिलेगा. ननिहाल से अच्छी खबर या कोई बड़ा फायदा मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईआज हेल्थ का ध्यान रखें, गुस्से पर कंट्रोल रखें, मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ लें. वर्कलाइफ में सुधार आएगा, चैरिटी करने से किस्मत चमकेगी. पर्सनल लाइफ में किसी अपने से नए अवसर प्राप्त होंगे, प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनेगा.
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्तआज आपके स्वास्थ्य में उतार चढाव आएंगे, एनर्जी लेवल में गिरावट आ सकती है. वर्कप्लेस पर चैलेंजेस आएंगे, डटकर सामना करें, सूझ बूझ का प्रयोग करें. शनि के दान से बेहतर महसूस करेंगे. पर्सनल लाइफ में सावधानी बरतें, गुस्से पर कंट्रोल रखें और फ्यूचर का सोच के आगे बढ़ें.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरआज हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें, बॉडी पेन की शिकायत हो सकती है. हेल्दी रूटीन फॉलो करें. वर्कप्लेस पर पॉज़िटिव परिणाम मिलेंगे. आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. कोई अहम निर्णय लेंगे. पर्सनल लाइफ में किसी को राय देने से पहले ठीक से समझ लें. सूझ बूझ का पूर्ण प्रयोग करें.
तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरआज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, शिव जी की आराधना से विशेष लाभ होगा. एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. नज़र दोष लग सकता है, सावधान रहें. आज कोई इन्वेस्टमेंट ना करें. पर्सनल लाइफ में कोई बहुत मुश्किल काम आसानी से पूरा होगा. आज कोई रिस्क ना लें.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरआज हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें, घुटनों और स्पाइन से जुड़ी कोई मुश्किल आ सकती है. वर्कप्लेस पर अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, बेवजह का तनाव काम को हैंपर कर सकता है. अपने रिश्तों की वैल्यू समझें, दूसरों के सुख से ईर्ष्या ना करें. मेडीटेशन ज़रूर करें.
धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरआज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मन शांत और प्रसन्न रहेगा. आपकी इंट्यूशनल पावर बहुत स्ट्रॉन्ग रहेगी. ऑफिस में धैर्य बनाए रखें, किसी से गुस्सा ना करें. अत्यधिक वर्क प्रेशर से तनाव हो सकता है. पर्सनल लाइफ में इमोशनली बैलेंस्ड रहें, किसी की नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें.
मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीआज हेल्थ बहुत अच्छी रहेगी, मन बेहद प्रसन्न रहेगा, विस्डम बढ़ेगी. वर्कलाइफ में डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से कम मेहनत से ज़्यादा सफलता मिलेगी. कम उम्र में कामयाबी प्राप्त होगी. जल्द ही किसी उत्सव का हिस्सा बनेंगे. पर्सनल लाइफ में यात्रा के योग बन रहे है , जल्द ही धन लाभ होगा.
कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरीआज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. स्ट्रेस हो सकता है, हेयर फॉल, इनसोम्निया जैसी तकलीफ आ सकती है. वर्कलाइफ में नए अवसर मिलेंगे, अपने से जूनियर लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखें, मदद मिलेगी. आज बैठे बिठाए बहुत से काम पूरे होंगे. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्चआज हेल्थ अच्छी रहेगी, लव और लग्ज़री के लिए बहुत अच्छा दिन है. अपोजिट जेंडर के लोगों से अच्छे परिणाम मिलेंगे. वर्कलाइफ में धन लाभ होगा, नया घर लेने का प्लान बन सकता है. जीवन में नए अवसर मिलेंगे. लाल फलों का सेवन लाभकारी रहेगा. पर्सनल लाइफ में डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से मान सम्मान बढ़ेगा.