Daily Tarot Card Rashifal 2 June 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार आज शुक्रवार के दिन, अपना पसंदीदा परफ्यूम, कपड़े और गहने जरूर पहनें. मां लक्ष्मी को इत्र लगाएं और घर में धूप दीप जलाएं. इससे आपको लव लाइफ और लग्ज़री एन्हांस होंगी. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज आलस का त्याग करना आवश्यक है, मायूसी और ईर्ष्या जैसी भावनाओं से बचें और अपने काम पर ध्यान दें. जीवन में नए अवसर मिलेंगे, जल्द ही फाइनेंशियल स्टेबिलिटी भी आएगी. डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. पर्सनल लाइफ में किसी की बुरी नज़र लग सकती है, लाल रंग का प्रयोग करें और साल्ट वाटर बाथ जरूर करें.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मईआज हड़बड़ी में कोई काम ना करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है, मेडीटेशन करें, लाभ मिलेगा. लव और लग्ज़री के लिए दिन अच्छा है, अपोज़िट जेंडर के साथ किए गए व्यवसाय में खास फायदा होगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. परिवार वालों को आप पर नाज़ होगा, भरपूर सराहना मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जूनआज हेल्थ अच्छी रहेगी, मुश्किल काम आसानी से पूरे होंगे परंतु आज कोई रिस्क ना लें, कुछ जिद्दी/गुस्सैल लोगों से सावधानी से बात करें. वर्कप्लेस में थोड़ा धैर्य रखकर आगे बढ़ें, अत्यंत फोर्स से काम बिगड़ सकता है. परिवार में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से मुश्किलें आसान होंगी.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाईआज सेहत अच्छी रहेगी, एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. वर्कलाइफ में सुधार आएगा, किसी भी प्रकार की हड़बड़ी में ना करें. समय के साथ बेहतर परिस्थिति बनेगी. पार्टनर के साथ संबंधों में कुछ दिक्कत आ सकती है, सावधान रहें, घर में हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करें.

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्तआज सेहत अच्छी रहेगी, घूमने फिरने का मन करेगा, डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. वर्कप्लेस में निरंतर मेहनत से ख्याति प्राप्त होगी, जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेंगे. पर्सनल लाइफ में किसी पर भी भरोसा करने से पहले एक बार पुनः सोच लें, अपने शुभचिंतकों की सलाह मानें और मेडिटेशन ज़रूर करें.

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबरआज अपनी बोन हेल्थ का ध्यान रखें, सेहत के साथ लापरवाही ना करें. खान पीन पर ध्यान दें. धन लाभ के योग बन रहे हैं, नए काम में सफलता मिलेगी. जो लोग नया घर लेने की सोच रहे हैं, उन्हें जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी. परिवार वालों के साथ किसी प्रकार का झगड़ा ना करें, मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.

तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबरआज आपका मन पैसों से जुड़े मामलों में लगेगा, लाइफ में प्रैक्टिकल डिसीजंस लेंगे. हेल्थ अच्छी रहेगी. ऑफिस में अपने काम को सीरियसली लें और कोई भी काम अधूरा ना छोड़ें. पर्सनल लाइफ में अनवांटेड चैलेंजेस आ सकते हैं, धैर्य रखें, थोड़े और एफर्ट्स से बेहतर परिस्थिति बनेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबरआज अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें. डाइजेशन रिलेटेड प्रोब्लम भी हो सकती है, सूझ बूझ से काम लें. ऑफिस में आलस का त्याग कर अपने प्लांस को एक्शन में लाएं. लव लाइफ में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी परंतु मनचाहे परिणाम भी जल्द ही मिलेंगे. स्लीपिंग पैटर्न को सुधारें.

Garuda Purana: मृत्यु के बाद 1 घंटे तक होती है ये 7 घटनाएं, बेचैनी और घबराहट से अचेत हो जाती आत्मा

धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबरआज का दिन आपके लिए काफी शुभ है. सेहत में भी सुधार आएगा और फाइनेंशियल स्टेटस में भी. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मानें, लाभ मिलेगा. कैसी सीनियर से फायदा भी मिल सकता है. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, सबकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. मन प्रसन्न रहेगा.

मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरीआज अपने स्वास्थ्य का खयाल रखें, हाइड्रेटेड रहें, बाहर का खाना अवॉइड करें. घूमने फिरने का प्लान बनेगा, फ्यूचर प्लानिंग करेंगे. देश विदेश से काम मिलेगा. परिवार के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे, नए लोगों से भी मुलाकात होगी,लाभ मिलेगा. जल्द ही जीवन में कोई बड़ा निर्णय लेंगे.

कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरीआज लापरवाही के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है, सतर्क रहें. कोई बहुत मुश्किल काम आज पूरा होगा, आपकी सूझ बूझ की सराहना होगी. रिस्क लेने से बचें. पर्सनल लाइफ में दूसरों को खुश करने में खुद को ठेस ना पहुंचाएं,अपने ऊपर ध्यान दें.

मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्चआज का दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें, तनाव हो सकता है. ऑफिस में अपने शब्दों का प्रयोग सोच समझ कर करें, कोई आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. फैमिली डिस्प्यूट के कारण मन उदास रहेगा, कोई भी निर्णय ज़िद में आकर ना लें.