Daily Tarot Card Rashifal 17 June 2023: आज शनिवार के दिन, संध्या समय का दान महापुन्य प्रदान करता है. हनुमान जी की आराधना से शनि का दोष निवारण होता है और रुके हुए कार्य पूरे होते हैं. आज अपने बड़ों को प्रणाम करके ही बाहर जाएं और किसी ज़रूरतमंद को खाना खिलाएं. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-

मेष राशि (Aries), 21 मार्च  19 अप्रैलपार्टनर और अपनी बोन हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें. हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करें. आज ऑफिस में मनचाहे परिणाम मिलेंगे, किस्मत का सितारा बुलंद रहेगा. पर्सनल लाइफ में किसी से ज़्यादा उम्मीद ना रखें, अपने एफर्ट्स पर ध्यान दें. 

justify;">

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल  20 मईआज किसी के साथ बेईमानी ना करें नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. किसी भी प्रकार का शॉर्ट कट ना लें. ऑफिस में डिफरेंस ऑफ़ ओपिनियन के कारण तनाव की स्थिति बन सकती है. बिना सबकी सहमति के कोई निर्णय ना लें. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच सकारात्मक रखें. 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई  20 जूनआज सेहत अच्छी रहेगी, किसी महिला से इमोशनल सपोर्ट मिलेगा,मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिस में कठिन से कठिन कार्य आसानी से पूरा कर पाएंगे, आज नया काम शुरू करने के लिए दिन अनुकूल है. पर्सनल लाइफ में पास्ट लाइफ को भूल कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. 

कर्क राशि (Cancer), 21 जून  22 जुलाईआज सेहत अच्छी रहेगी, एनर्जेटिक फील करेंगे. वर्कप्लेस पर सही गति से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे. डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. पर्सनल लाइफ में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है, धैर्य रखें. परिवार में किसी की तबियत बिगड़ी हो तो विशेष ध्यान दें. 

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई   22 अगस्तआज आप काफी प्रोडक्टिव माइंडसेट में रहेंगे किंतु अहंकार ना करें और अपने शुभचिंतकों की सलाह पर ध्यान दें. खर्चों कर नियंत्रण रखें और आज कहीं निवेश ना करें. पर्सनल लाइफ में बुरी नज़र से बचें, साल्ट वाटर बाथ से प्रोटेक्शन मिलेगी. अपनी सोच को सकारात्मक रखें. 

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त  22 सितंबरआज सेहत अच्छी रहेगी, मुश्किल परिस्थिति में आपकी विस्डम काम आएगी. वर्कप्लेस पर आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें, किसी को हर्ट ना करें. पर्सनल लाइफ में किसी अपने से कोई नया अवसर प्राप्त होगा, जो की आगे जाकर लाभ प्रदान करेगा. 

तुला राशि (Libra),23 सितंबर 22 अक्टूबरआज लव और लग्ज़री के लिए बहुत अच्छा दिन है. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा और सेहत भी बहुत अच्छी रहेगी. ऑफिस में जल्द ही सकारात्मक बदलाव आएंगे, अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. आज अपनी इंट्यूशनल पावर पर पूरा भरोसा रखें. मान सम्मान बढ़ेगा.

Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार कब? इस साल सावन में कितने सोमवार हैं? देखें पूरी लिस्ट

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर  21 नवंबरआज छोटे मोटे चैलेंजेस से घबराएं नहीं, हेल्दी रूटीन फॉलो करें और अपनी एनर्जी लेवल को बेहतर बनाने का प्रयास करें. ऑफिस में कोई डील पक्की होगी, अपने सहकर्मियों के साथ सेलिब्रेट करेंगे. पर्सनल लाइफ में थोड़े और एफर्ट्स से मनचाही परिस्थिति बनेगी.  

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर  21 दिसंबरआज अपनी और अपने पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें, मन मुटाव से भी दूर रहें. आज एक्सरसाइज़ ज़रूर करें. ऑफिस में धन लाभ होगा, प्रैक्टिकल डिसीजंस लाभ पहुंचाएंगे. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और नए रिश्ते भी जुड़ सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर  19 जनवरी आज आपका मन बहुत प्रसन्न रहेगा, लक साथ देगा. वर्कप्लेस में व्यर्थ का तनाव ना लें, एक नई शुरुआत करने की अवश्यकता है. धार्मिक स्थल पर सेवा करने से बेहतर महसूस करेंगे. पर्सनल लाइफ में झगड़ों से दूर रहें, किसी को कोई राय भी ना दें. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी  18 फरवरीआज सूर्य भगवान की कृपा से स्वास्थ्य में सुधार आएगा, मन प्रसन्न रहेगा और जीवन में खुशियां आएंगी. डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी और घूमने फिरने का प्लान बनेगा. ऑफिस में हार्ड वर्क करना पड़ेगा किंतु परिणाम भी मनचाहे मिलेंगे. 

मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी  20 मार्चआज कॉन्फिडेंस लेवल में कमी ना आने दें, मेडीटेशन ज़रूर करें और निरंतर मेहनत करते रहें. ऑफिस में किसी से अनबन ना मोल लें, मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. पर्सनल लाइफ में काफी प्रैक्टिकल होकर सोचेंगे, किसी फाइनेंशियल मैटर को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेना होगा.