Daily Tarot Card Rashifal 31 July 2023: आज का दिन वृषभ राशि वालों को करना होगा सूझ बूझ का प्रयोग, सिंह राशि वालों को लेनी होगी शुभचिंतकों की सलाह, वृश्चिक राशि वालों को होगा धन लाभ और कुंभ राशि वालों को देना होगा खुद पर ध्यान. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज हेल्थ अच्छी रहेगी, किसी महिला से स्नेह प्राप्त होगा, मन प्रसन्न रहेगा. वर्कलाइफ में धन लाभ होगा, लाल फलों का सेवन ज़रूर करें. अपने निर्णय स्वयं लें. पर्सनल लाइफ में नए लोगों से मुलाकात होगी, घर पर मेहमानों का आगमन होगा. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, मन प्रसन्न रहेगा. वर्कलाइफ में चैलेंजेस फेस करने पड़ेंगे, परंतु सूझ बूझ से काम हल होगा. पर्सनल लाइफ में तनाव की स्थिति बन सकती है, धैर्य रखें और गुस्सा बिल्कुल ना करें. 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज हेल्थ अच्छी रहेगी, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से नए अवसर प्राप्त होंगे. वर्कलाइफ में सफलता मिलेगी, निवेश के लिए बहुत अच्छा समय है. अपोज़िट जेंडर के लोगों के साथ व्यवसाय करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें.

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज हेल्थ अच्छी रहेगी, इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग बनेगी. वर्कप्लेस में सफलता मिलेगी, नया घर लेने के लिए समय अनुकूल है. पर्सनल लाइफ में आपको कोई बड़ा निर्णय लेना होगा, आपकी विस्डम से दूसरों को भी लाभ मिलेगा.

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज हेल्थ अच्छी रहेगी, मन शांत रहेगा, डिसिजन मेकिंग पावर में सुधार आएगा. वर्कप्लेस में डिफेंस ऑफ़ ओपिनियन के कारण कोई डील हाथ से निकल सकती है. वेल विशर्स की बात सुनें. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, मेहनत का फल मिलेगा. जो महिलाएं कंसीव करना चाहती हैं उन्हें जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी.

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज वर्क प्रेशर के कारण मेंटल स्ट्रेस हो सकता है, अच्छी प्लानिंग की मदद से काम आसान होगा. वर्कलाइफ में भी थोड़ा संभल कर आगे बढ़ें, अपने अग्रेशन को सही दिशा में यूज़ करें. पर्सनल लाइफ में मान सम्मान में वृद्धि होगी, परिवार वालों का भरपूर सपोर्ट मिलेगा.

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, काफी अथॉरिटेटिव फील करेंगे. शिव जी की आराधना से किस्मत चमकेगी. वर्कप्लेस में अपने जूनियर्स से अच्छे संबंध बनाए रखें, मदद मिलेगी. पर्सनल लाइफ में कोई नया रिश्ता जुड़ेगा, खुशियां आएंगी. 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अपोज़िट जेंडर वालों के साथ किए गए बिज़नेस में खास फायदा होगा. कोई महंगी वस्तु खरीदेंगे. पर्सनल लाइफ में तनाव की स्थिति बन सकती है, डिफरेंस ऑफ़ ओपिनियन के कारण घर में अनबन हो सकती है. 

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज सेहत अच्छी रहेगी, जीवन में नए अवसर प्राप्त होंगे. वर्कलाइफ में हार्ड वर्क करना पड़ेगा किंतु परिणाम भी मनचाहे मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में किसी को नीचा ना दिखाएं, किसी भी प्रकार का शॉर्ट कट ना लें. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज हेल्थ में उतार चढ़ाव आएंगे, स्लीपिंग पैटर्न का ध्यान रखें और लाल रंग का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें. वर्कलाइफ में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, अपने दिन को अच्छे से प्लान करें. पर्सनल लाइफ में किसी से अनबन ना करें और कोई भी नेगेटिव विचार को मन में घर ना करने दें.

Geeta Gyan: खुद का आकलन करना क्यों है जरूरी? जानें गीता के अनमोल उपदेश

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज ओवरथिंकिंग से बचें, बेवजह के तनाव में समय व्यर्थ ना करें. वर्कलाइफ में बैठे बिठाए बहुत से काम पूरे करवाने में सफल रहेंगे. पर्सनल लाइफ में आपकी विस्डम का लाभ आपसे ज़्यादा दूसरों को होगा, खुद के लिए समय निकालें, अपनी ग्रोथ पर ध्यान दें.

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज सेहत अच्छी रहेगी, कोई मुश्किल काम आसानी से पूरा होगा किंतु रिस्क ना लें. वर्कलाइफ में थोड़े और एफर्ट्स से मनचाही परिस्थिति बनेगी. पर्सनल लाइफ में अपने रिश्तों को महत्वता दें. दूसरों से ईर्ष्या ना करें.