Daily Tarot Card Rashifal 07 Januaryr 2024: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज वह दिन है जब आप एकाग्रचित्त हैं और अपने लिए बनाए गए नियमों का पालन करना चाहते हैं. आज का दिन उत्साहित होने का नहीं बल्कि व्यवस्थित तरीके से काम करने का होगा. किसी भी भावना से प्रभावित हुए बिना सफलता की ओर बढ़ने का दिन है. सफलता पाना एक बात है लेकिन बिना प्रभावित हुए उसे करते रहना अलग बात है.
कार्ड्स: नाइट ऑफ़ पेंटाकल्स
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआप लोगों से सहयोग चाह रहे हैं लेकिन अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल रहा है जिसके कारण आपका मन विचलित या परेशान रहेगा.
कार्ड्स : 9 ऑफ़ स्वोर्ड्स
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआप लोगों से सहयोग चाह रहे हैं लेकिन अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल रहा है जिसके कारण आपका मन विचलित या परेशान रहेगा. परफेक्शन चाहते हैं जिसके कारण संतुलित निर्णय लेंगे. आपको यह समझना होगा कि कुछ भी बहुत अच्छा नहीं होता, कभी-कभी काम बस हो जाता है और अगर यह संतुलित है तो सफलता इसमें निहित है.
कार्ड्स : 9 ऑफ़ स्वोर्ड्स
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईकुछ बातों को लेकर आपका मन परेशान है, आप उत्साहित रहेंगे. आज मेडिटेशन करना लाभकारी रहेगा. आज महत्वपूर्ण कार्यों को लिख लें, कुछ कार्य आप भूल सकते हैं जिससे परेशानी होगी.
कार्ड्स : लवर्स , हैंग्ड मैन
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज आध्यात्मिक अनुभव होंगे जो लंबे समय तक रहेंगे. ख़ालीपन भी सत्य है जो मन में रह सकता है. कई बार हमें कुछ भी महसूस नहीं होता यानी यही असली सच्चाई है. किसी भी बात को लेकर मन में कोई गलतफहमी या भ्रम न रखें.
कार्ड्स: नाइट ऑफ़ कप्स
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज परिवार में सबकी निगाहें आप पर हैं. लोग आपकी बात का अनुसरण करना चाहते हैं, आज आप कानूनी और जटिल मामलों में बेहतर निर्णय लेंगे और आपको महसूस होगा कि आपके पास बेहतर नेतृत्व क्षमता है. मान-सम्मान बढ़ेगा. वरिष्ठ अधिकारियों से लाभ होगा.
कार्ड्स : 4 ऑफ़ वांड्स
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज आप ऐसे फैसले लेंगे जो आपके और आपसे जुड़े लोगों के लिए अच्छा होगा क्योंकि यही आपकी मंशा है. आज सेवा भावना से किया गया कार्य आपको सम्मान दिलाएगा. बस काम को सीमित और कम अंतराल में करें. अपने लिए बहुत ज्यादा काम न फैलाएं.
कार्ड्स : द स्टार
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरकुछ विचार और विचार ऐसे होते हैं जिन पर सवाल होते हैं कि वे कितने सही हैं. उचित नेटवर्किंग से लाभ होगा. आपको कुछ बातों का एहसास है लेकिन आप अभी कुछ कहना नहीं चाहते. आज सही लोगों से बात करने और आगे बढ़ने का सही समय है.
कार्ड्स : 8 ऑफ़ पेंटाकल्स, द हाई प्रीस्टेस
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज आप कोई काम शानदार तरीके से करना चाहेंगे. अपने अनुभव साझा करना चाहते हैं और अपने काम का विस्तार करना चाहते हैं. कागजी कामकाज के लिए अनुकूल समय है.
कार्ड्स : पेज ऑफ़ कप्स
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीसार्वजनिक जीवन में जल्दबाजी में निर्णय लेने या आदतन बिना सोचे-समझे कुछ भी कहने से बचें. किसी बात को ध्यान में रखने से जीवन आसान हो जाता है. आपको खुद को रोकना नहीं है, आप जो भी करते हैं उसके परिणामों के लिए बस तैयार रहना है.
कार्ड्स: द फूल
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआप वैचारिक रूप से हल्के रहेंगे. आज आप अपने ऊपर किसी का बोझ नहीं लेंगे और मन को हल्का रखेंगे. कभी-कभी छिपी हुई वैचारिक नकारात्मकता हम पर हावी हो जाती है और हमें इसका पता भी नहीं चलता. ध्यान रखें, वैचारिक मजबूती से लाभ होगा.
कार्ड्स: १० ऑफ़ बिर्डेन्स इन रिवर्स
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चधैर्य और सहनशीलता आज लाभकारी रहेगी. आपमें स्पष्टता है और लोग आपका इतना सम्मान करते हैं कि वे आपसे परेशानी में पड़ने से बचेंगे. आज आपकी जरूरतों का ख्याल रखेंगे. आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है, आवश्यकतानुसार सावधानी बरतें.
कार्ड्स : किंग ऑफ़ स्वोर्ड्स
Mahashivratri 2024 Date: साल 2024 में महाशिवरात्रि कब है ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त और विधि