Daily Tarot Card Rashifal 28 December 2023: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलसेहत और खान-पान की आदतों में सुधार होगा, आप अपने काम से लोगों तक अपने विचार पहुंचाने में सफल रहेंगे. भाई-बहनों से संबंध मधुर रहेंगे. यात्राएँ सफल रहेंगी.

कार्ड्स : द चेरियट , ऐस ऑफ़ वांड्स , 8 ऑफ़ पेंटकल्स 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईपरिस्थितियों पर आपका प्रभाव वांछित नहीं रहा है. कभी-कभी यदि हम स्थितियों पर नियंत्रण छोड़ देते हैं, तो वे स्वयं ही सुलझ जाती हैं. अधिकारियों से मतभेद हो सकते हैं, सावधान रहें. भरपूर ऊर्जा रहेगी, सभी काम पूरे होंगे.

कार्ड्स : द मैजिशियन इन रिवर्स 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज आपको परेशानियां अपने आप हल होती नजर आएंगी और परेशानियां दूर हो जाएंगी. किसी घटना से आपका विश्वास मजबूत होगा.

कार्ड्स: नाइट ऑफ़ स्वोर्ड्स इन रिवर्स , 2 ऑफ़ वांड्स 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज आप परिस्थितियों में बेहतर नेतृत्व करने में सक्षम रहेंगे. कार्य की रूपरेखा बना सकेंगे. यदि आप प्रयास करेंगे तो परिस्थिति और उससे जुड़े लोगों को अपने विचारों के अनुरूप ढालने में सफल रहेंगे. अनुबंधों और साझेदारी पर ध्यान देने की जरूरत होगी, आप योजनाबद्ध तरीके से लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे.

कार्ड्स: क्वीन ऑफ़ वांड्स , किंग ऑफ़ कप्स 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज आप महसूस कर सकते हैं कि जिन मूल्यों पर आप विश्वास करते थे, वे अब आपको उतना लाभ नहीं पहुंचा रहे हैं, जितनी आपने अपेक्षा की थी. आपको अपनी मान्यताओं को बदलने की जरूरत महसूस होगी जिसके चलते आप कई प्रयोग कर सकते हैं. आज लोग आपको ड्राइवर समझेंगे.

कार्ड्स : द  हैरोफ़न्ट , 8  ऑफ़ पेंटाकल्स , 7 ऑफ़ स्वोर्ड्स 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरधन, सत्ता या अधिकार से जुड़ी कोई जिद है जिसे पूरा करने की आप कोशिश कर रहे हैं. आपको यह समझना होगा कि कभी-कभी चीजों को जाने देने से वे अपने आप आपके पक्ष में हल हो जाती हैं. दिन के अंत में यह जिद निराशा का कारण बन सकती है. लेकिन यह आपके आध्यात्मिक विकास का साधन साबित होगा.

कार्ड्स : किंग ऑफ़ पेंटाकल्स , द हर्मिट , 8 ऑफ़ कप्स 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज आप भाग्य से जुड़े मामलों से ऊपर उठना चाहते हैं. किसी विशेष चर्चा के लिए आज यात्रा करेंगे. आप किसी अनुबंध साझेदारी में या अपने रिश्तों में किसी प्रकार की रुकावट या बाधा महसूस करेंगे, जिसे दूर करने का प्रयास करना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.

कार्ड्स : व्हील ऑफ़ फार्च्यून , 6 ऑफ़ स्वोर्ड्स , 2 ऑफ़ कप्स 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज अनावश्यक खरीदारी और खर्च से बचें. आज आप खुद पर ध्यान देना चाहेंगे या कोई नया काम करना चाहेंगे जिससे आपको खुशी महसूस होगी. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ रही है जिसके कारण कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है.

कार्ड्स : 4 ऑफ़ पेंटकल्स, द स्टार, 5 ऑफ़ स्वोर्ड्स 

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरकिसी चीज़ के बारे में सोच रहे हैं और उसके नकारात्मक प्रभावों को समझना चाहते हैं. अच्छी बात यह है कि हर समस्या के बावजूद ईश्वर की कृपा आपको बड़े नुकसान से बचाएगी. आपको किसी से स्नेह है लेकिन आपको एहसास होता है कि परिस्थितियाँ ऐसी नहीं हैं कि स्नेह का समर्थन करें. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. कार्यस्थल पर लापरवाही के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, सावधान रहें.

कार्ड्स : 4 ऑफ़ स्वोर्ड्स, पेज ऑफ़ कप्स , टेम्परेंस 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीघर की स्थिति को लेकर आपका मन परेशान है. हालात का ठीक से जायजा नहीं ले पा रहे हैं. आप महसूस कर सकते हैं कि घर से समर्थन या सहायता उस तरह नहीं मिल सकती जैसी आप चाहते हैं. लेकिन फिर भी अगर आप बात करेंगे तो दिन के अंत में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में होंगी, इसलिए बिना किसी चिंता के अपने परिवार से बात करें. यही बात आर्थिक स्थिति और ऑफिस को लेकर भी सही रहती है.

कार्ड्स : 9 ऑफ़ स्वोर्ड्स , नाइट ऑफ़ पेंटाकल्स , 10 ऑफ़ पेंटाकल्स 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज प्रेम संबंधों में समर्पण की ऊर्जा है. आप भी अपने रिश्तों को बचाने और उन्हें मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. आज आपका ध्यान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर भी रहेगा. आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी बचाना चाहते हैं जिसमें आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

कार्ड्स : द लवर्स , 9 ऑफ़ वांड्स , 7 ऑफ़ पेंटाकल्स 

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज आर्थिक स्थिति मजबूत है और धन लाभ के योग हैं. अगर आप इसे बेहतर बनाने के लिए किसी की मदद चाहते हैं तो वह भी आपको मिल सकती है. अभी आप इसे किसी के साथ साझा नहीं करना चाहते. कार्यस्थल पर सम्मान का माहौल है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

कार्ड्स : द हाई प्रीस्टेस , 6 ऑफ़ पेंटकल्स , 3 ऑफ़ पेंटकल्स

Makar Sankranti 2024: साल 2024 में मकर संक्रांति की नोट करें सही डेट 14 या 15, दूर करें कन्फियूजन