Daily Tarot Card Rashifal 11 December 2023: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज आप कई कामों में उलझे रह सकते हैं और उन्हें सुलझाने में दिन बीतेगा. कामकाज को लेकर मन परेशान रह सकता है, सेहत का ध्यान रखें और धैर्य रखें. नाइट ऑफ कप्स का मतलब है कि आप अपने दिमाग में आने वाले विचारों और जटिलताओं को संभालने के लिए पर्याप्त परिपक्व हो गए हैं. बिजली के उपकरणों से परेशानी हो सकती है. किसी भी तरह की असहमति से बचें और जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं. अगर कोई फैसला कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है तो टाल दें. दिन का अंत बेहतर ऊर्जा के साथ करें
कार्ड : द मून, नाइट ऑफ़ कप्स
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआप अपनी क्षमताओं और प्रतिभा का बेहतर उपयोग कर पाएंगे. आज का दिन ऐसा रहेगा जब आप चतुराई से काम कर सकेंगे. आपके पास हर संसाधन उपलब्ध होगा ताकि आप कुशलतापूर्वक आज के दिन को सफल बना सकें. आपको नए अवसर मिल सकते हैं, आप लंबी दूरी की यात्रा करेंगे, कुछ बाधाओं के साथ दिन का अंत शुभ रहेगा. आप भावनाओं में उलझे बिना दिन ठीक से व्यतीत कर पाएंगे.
कार्ड : द मैजिशियन, 8 ऑफ़ वांड्स
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनवित्तीय कार्य या निवेश के संबंध में रणनीति बनाने के लिए अच्छा दिन है. लंबी अवधि के निवेश के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. कुछ न कुछ प्रबंध करके आप अपनी इच्छाएं पूरी करेंगे. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और आर्थिक तंगी में हैं तो कहीं न कहीं से पैसों का इंतजाम हो जाएगा. कुल मिलाकर आज का दिन पैसों से जुड़े मामलों से घिरा रहेगा जिसमें आप धीरे-धीरे ही सही लेकिन सफल भी होंगे. परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं.
कार्ड : 7 ऑफ़ पेंटाकल्स , 2 ऑफ़ पेंटाकल्स
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईकिसी बात को लेकर आप निराश रह सकते हैं. किसी दोस्त की कोई बात या बच्चों से जुड़ी कोई बात आपको बुरी लग सकती है. परिवार के साथ सुख मिलेगा. दिन के अंत तक आपको प्रेम संबंधों में सहयोग मिलेगा. पति-पत्नी के बीच कुछ कहा-सुनी हो जाती है और कभी-कभी बात इतनी गहरी हो जाती है कि शब्दों में बयां नहीं हो पाती और मन पर एक घाव छोड़ जाती है. लेकिन दिन का अंत सुखद रहेगा, भाग्य आपके पक्ष में रहेगा, मामला अपने आप सुलझ जाएगा.
कार्ड : 5 ऑफ़ कप्स , 10 ऑफ़ कप्स
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तकिसी भी संघर्ष की स्थिति के ख़त्म होने का समय आ गया है. मुद्दों में किसी तरह का सामंजस्य हो सकता है लेकिन आज आप इसी बात को लेकर चिंतित हो सकते हैं. किसी प्रकार का भावनात्मक बोझ लेकर चल रहे हैं जिसका असर काम पर तो नहीं लेकिन आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. पिछले कुछ समय से आर्थिक समस्या बनी हुई है. यह समय सावधानी से आगे बढ़ने का है. नुकसान से बच जायेंगे.
कार्ड : 5 ऑफ़ वांड्स इन रिवर्स , 10 ऑफ़ वांड्स
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआपकी आर्थिक स्थिति उतनी ख़राब नहीं है जितना आपका असंतोष है. दिन के मध्य में स्थिति कुछ बेहतर हो सकती है, कहीं से आय का कोई नया स्रोत भी सामने आ सकता है. दिन के अंत में आप वह सब कुछ पूरा करने में सक्षम होंगे जो करने की आवश्यकता है. संतुष्ट और निश्चिंत रहेंगे. आपके आसपास ऐसी ऊर्जा होती है कि आपको हर काम में सफलता मिलती है. फ्रीलांसिंग के अवसर या छोटे अनुबंध उपलब्ध हो सकते हैं.
कार्ड : 4 ऑफ़ कप्स, किंग ऑफ़ पेंटाकल्स
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल है, परिस्थितियाँ लाभकारी रहेंगी लेकिन पैसों के प्रति आपका जुनून आप पर ही भारी पड़ सकता है. आज जुए से बचें और अपने परिवार का ख्याल रखें. दिन की शुरुआत सकारात्मक है और दिन के अंत तक आप किसी तरह की पार्टी या विलासिता में शामिल होना चाहेंगे.
कार्ड : क्वीन ऑफ़ पेंटाकल्स , जस्टिस
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरकिसी विवाद के कारण आज आपके साथ किसी तरह का धोखा हो सकता है, ऐसी ऊर्जा आपके आसपास है. साझेदारी में विशेष सावधानी रखें. अपने पति या पत्नी पर ध्यान दें, उन्हें आपकी ज़रूरत हो सकती है. जोड़-तोड़ की स्थिति घर और काम से संबंधित होगी, खासकर यदि आप एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं, जिसका समाज में सम्मान है, कोई रुतबा है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी बरतने का दिन है, मामला लंबा खिंच सकता है.
कार्ड : 5 ऑफ़ स्वोर्ड्स , 7 ऑफ़ स्वोर्ड्स
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरसफलता के लिए ऊर्जा है लेकिन जब तक कार्य सफल न हो जाए तब तक इसे अपने मन में ही रखें. दिन के अंत में जीत आपकी होगी. पद-प्रतिष्ठा में किसी प्रकार की वृद्धि हो सकती है. आज मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. इच्छाओं की पूर्ति के लिए कहीं घूमने जा सकेंगे और काम कर सकेंगे. आपका कार्य आपके विकास के लिए सकारात्मक रहेगा.
कार्ड : २ ऑफ़ स्वोर्ड्स 3 ऑफ़ वांड्स
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज आपका मन धन के नए स्रोत खोलने या उसे बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा. आपको किसी पारिवारिक संपत्ति या पॉलिसी से लाभ हो सकता है. आपके आस-पास ऐसी ऊर्जा है कि आपको अपने माता-पिता से संपत्ति मिल सकती है या कोई सफल बीमा दावा मिल सकता है. निवेश के लिहाज से भी आज का दिन अच्छा है. परिवार से किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है.
कार्ड : 7 ऑफ़ कप्स , पेज ऑफ़ पेंटाकल्स
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीघर में ऐसी ऊर्जा रहती है कि किसी न किसी से अनबन हो जाती है. दिन की शुरुआत आपके नियंत्रण में आपके पक्ष में नजर आ रही है लेकिन दिन का मध्य कुछ अनसुनी बातों को जन्म दे सकता है. किसी बात को लेकर चिड़चिड़ापन रह सकता है. अपनी भावनाओं की रक्षा करें, खुद को महत्व दें. ध्यान संबंधी गतिविधियों के लिए आज का दिन बेहतर है, काम के बीच भी आप ऐसा फुरसत का समय निकाल पाएंगे.
कार्ड : किंग ऑफ़ वांड्स , नाइट ऑफ़ स्वोर्ड्स
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज का दिन आप खुद को बेहतर बनाने और रुके हुए काम पूरे करने में बिताएंगे. दिन के मध्य में संचार या नेटवर्किंग कार्य या उससे जुड़े किसी काम में लाभ हो सकता है. आज का दिन कामकाज और आय के अन्य स्रोतों के लिए अच्छा है, बस धैर्य रखें और आलोचनात्मक न बनें. अगर आपने लोन के लिए आवेदन किया है तो उसे मंजूरी मिल सकती है या उसकी प्रोसेसिंग शुरू हो सकती है.
कार्ड: 8 ऑफ़ पेंटाकल्स , 2 ऑफ़ कप्स
Mesh Rashifal 2024: नया साल आपके लिए क्या सरप्राइज लेकर आ रहा है, जानें वार्षिक राशिफल