Daily Tarot Card Rashifal 25 August 2023: आज अपने रिलेशनशिप और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन और क्या संकेत लाएं हैं कार्ड्स आपके लिए. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi) 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज नए लोगों से मुलाकात होगी, नए अवसर भी प्राप्त होंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. गाइडेंस कार्ड (King of Wands) सतर्क रहने और पूरे मान सम्मान से लोगों से पेश आने का संकेत दे रहा है. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज ओवरथिंकिंग से बचें और किसी को जज ना करें, बेवजह के तनाव में समय ना गवाएं. गाइडेंस कार्ड (Eight of Wands) सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करते हुए चैलेंजेस को फेस करने का संकेत दे रहा है. 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज किसी प्रियजन का इंतज़ार रहेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी. गाइडेंस कार्ड (Wheel of Fortune) जीवन में सकारात्मक बदलाव और यात्रा के योग की तरफ संकेत कर रहा है. 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज किसी भी मुश्किल परिस्थिति में अपनी सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करें और पूरे धैर्य के साथ अपनी बात रखें. गाइडेंस कार्ड (The Hermit) खुद पर ध्यान देने और अपने लिए समय निकलने का संकेत दे रहा है. 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तनए लोगों से मुलाकात और नए अवसरों की प्राप्ति होगी, यात्रा से लाभ होगा. मान सम्मान बढ़ेगा. गाइडेंस कार्ड (Six of Pentacles) ज़रूरतमंद को चैरिटी करने का संकेत दे रहा है, इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल है. 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज शिव जी की कृपा से शादी के योग बन रहे हैं, लीडरशिप क्वालिटी में भी निखर आएगा. गाइडेंस कार्ड (The Empress) सब्र का मीठा फल प्राप्त होने की तरफ संकेत कर रहा है. आरामदायक स्थिति बनेगी, खुशियां आएंगी. 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज मायूसी का माहौल बन सकता है , दूसरों के लिए अच्छा सोचें पर खुद पर भी ध्यान दें. गाइडेंस कार्ड (Queen of Cups) अपनी आंतरिक और सराउंडिंग एनर्जी को पॉज़िटिव रखने का संकेत दे रहा है. 

इन मूलांक वालों के लिए शुभ रहेगा ये सप्ताह, मिलेंगे बहुत अच्छे परिणाम

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज अहम बातों के लिए अपनों की सलाह लें किंतु अंतिम निर्णय स्वयं ही लें, किसी बाहर वाले के बहकावे में ना आएं. गाइडेंस कार्ड (The Devil) नज़र दोष से बचने का संकेत दे रहा है. आज अपने फ्यूचर प्लांस को किसी से शेयर ना करें. 

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज किसी अपने से धोखा मिल सकता है, सतर्क रहें,आंख मूंदकर किसी पर भरोसा ना करें. गाइडेंस कार्ड (Page of Pentacles) खर्चों पर नियंत्रण और किसी को उधार ना देने का संकेत दे रहा है. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज ओवरथिंकिंग से बचें, किसी को जज ना करें. मंदिर जाएं, बेहतर महसूस करेंगे. गाइडेंस कार्ड (Five of Wands) गुस्से पर कंट्रोल रखने और किसी के भी मैटर में इंटरफेयर ना करने का संकेत दे रहा है. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीनए लोगों से मुलाकात होगी, रिश्तों में मधुरता आएगी, घूमने फिरने का प्लान बनेगा. गाइडेंस कार्ड (King of Wands) सतर्क रहने और अपने से जूनियर लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का संकेत दे रहा है. 

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, रिश्तों में मधुरता आएगी, आस पास के लोग आपसे इंप्रेस होंगे. गाइडेंस कार्ड (The Tower) नेगेटिव एनर्जी से सावधान रहने और किसी पर भी आँखें मूंदकर विश्वास ना करने का संकेत दे रहा है.