Horoscope Today 4 March 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार 4 मार्च 2022, शुक्रवार का दिन विशेष है. इस दिन फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इसे फुलेरा दूज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन से ही होली की शुरूआत मानी जाती है. इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और चंद्रमा मीन राशि में रहेगा. आइए जानते हैं इन राशियों का आज का राशिफल.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है. पाप ग्रह राहु का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. इसलिए धन, सेहत को लेकर सावधान रहने की जरुरत है. आज का दिन अनिश्चितताओं से भरा रहेगा. यानि जो आप सोच रहे हैं वैसा कम ही होगा. इसलिए सावधानी बरतें. ज्योतिष शास्त्र में राहु को अचानक होनी वाली घटनाओं का कारक भी माना गया है. धन के मामले में सोच समझ कर निर्णय लें. भ्रम की स्थिति से बचने का प्रयास करें. महत्वपूर्ण मामले में घर के बड़ों और जीवसाथी की सलाह अवश्य लें. आपके लिए हितकारी रहेगा. वाणी को खराब न करें. खानपान पर ध्यान दें.


मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- ग्रहों की सबसे बड़ी हलचल आपकी ही राशि में हो रही है. जहां पर बुध, शनि देव, शुक्र और मंगल ग्रह एक साथ विराजमान है. चार ग्रह एक साथ आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं. आज के दिन मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. क्रोध और अहंकार की स्थिति से बचने का प्रयास करें, नहीं तो मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. धैर्य बनाए रखें और मन को शांत रखने का प्रयास करें. 


कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- कुंभ राशि में आज के दिन दो ग्रहों की युति बनी हुई है. दो बड़े ग्रह आपकी राशि में विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति यानि गुरु और ग्रहों के राजा सूर्य आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं. आज के दिन कुछ मामलों में सावधानी बरतनी होगी. कर्ज लेने और देने से बचने का प्रयास करें. निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें. सोच समझ कर ही फैसला लें. वाहन और भवन आदि को खरीदने का विचार मन में आ सकता है. जॉब में तरक्की का भी योग बना हुआ है. विशेष सावधानी बरतें.


मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- मन का कारक चंद्रमा आज के दिन आपकी ही राशि में विराजमान रहेगा. चंद्रमा का प्रभाव आज आप दिखाई देगा. मन प्रसन्न रहेगा. मित्रों के साथ अच्छा लगेगा. कार्य की अधिकता रहेगी. लेकिन ऊर्जा बनी रहेगी. सभी कार्यों को काफी हद तक समय पर पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे. आज जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी को प्रसन्न रखने में सफल रहेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Chanakya Niti : रूप और यौवन से संपंन और कुलीन परिवार में जन्म लेने पर भी यदि ये नहीं है तो जीवन व्यर्थ है


Shani Dev : शनि की बदलने जा रही है चाल, किन राशियों पर शुरु होगी शनि की ढैय्या और साढ़े साती, यहां जानें