Horoscope Today 22 October 2122: मेष, वृष, मिथुन, समेत सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 22 October 2022, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 22 अक्टूबर का दिन ग्रहों की चाल से विशेष है. मेष, वृष, मिथुन सहित सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 22 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 22 अक्टूबर 2022, शनिवार का दिन विशेष है. मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए जॉब, शिक्षा, करियर, दांपत्य जीवन आदि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानते हैं पंडित सुरेश श्रीमाली से आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)- चन्द्रमा आज 5वें भाव में रहेगें, जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा. पारिवारिक व्यस्तता की वजह से कार्यस्थल पर ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. लेकिन कर्मचारियों के सहयोग से व्यवसायिक गतिविधियां रूप से चलती रहेंगी. दिवाली के पर्व के चलते हैंडीक्राफ्ट और इंटीरियर बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाएंगे. करियर के लिहाज से, जो भी ऑफिशियल कार्य हैं, वह तेजी से आगे बढ़ेंगे. नौकरी पेशा लोगों को अपने ऑफिस से संबंधित कार्य प्रणाली में बदलाव लाने की जरूरत है. वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने स्पष्ट विचारों से अपने सहकर्मियों को समय आप प्रभावित कर सकते हैं. जीवन साथी आपकी भावनाओं की कद्र करें.स्पोर्टस पर्सन की सेहत अच्छी रहेगी और आपके अंदर गजब की फुर्ती रहेगी. खान-पान नियंत्रण रखें.
वृषभ राशि (Taurus)- चन्द्रमा चौथे भाव में रहेगें जिससे मां की सेहत रहेगी अच्छी. ट्रांसपोर्ट बिजनेस में समय पर लोडिंग अनलोडिंग न होने के कारण नुकसान होने की आशंका है. स्टाफ अथवा कर्मचारियों से संबंधित कुछ दिक्कतें रहेंगी. इस समय व्यवसायिक गतिविधियां अभी मंद ही रहेंगी. फेस्टिव सीजन के चलते ऑफिस में काम अधिक होने तथा आवश्यक होने पर ऑफिस टूर पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में काफी समय बाद आप अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल होंगे. अपने जीवन साथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें. आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी. विद्यार्थियों को अपने फील्ड में कुछ परेशानियों का सामना करना पडे़गा.आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं. सावधानी बरतें.
मिथुन राशि (Gemini)- चन्द्रमा तीसरे भाव रहेगें जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. इस समय अपने व्यवसाय के प्रति और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है. उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी टेंडर अथवा किसी बड़ी संस्था से ऑर्डर दिलवा सकते हैं. ऑफिस में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है. वर्कस्पेस पर काम करने का अच्छा माहौल आपको खुशी देगा. नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आपको एक-दूसरें का सम्मान करना चाहिए. विद्यार्थी अपने क्षेत्र में एकाग्र होकर लगे रहेंगे. आपका पेट खराब होने की संभावना है.
कर्क राशि (Cancer)- चन्द्रमा दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. इस समय मार्केटिंग की बजाए कार्यस्थल पर ही ज्यादा समय दें. आंतरिक व्यवस्था और स्टॉफ पर नजर रखना जरूरी है. अपनी योजनाएं और कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष भी शेयर ना करें. ऑफिस किसी कार्य को लेकर सहयोगी के साथ कहासुनी हो सकती है. ब्लड प्रेशर की समस्या से आप परेशान रहेंगे. परिवार में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा. स्पोर्टस पर्सन अपनी रुचि के अनुरूप अपने फील्ड में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत से जुटे रहेंगे. आरोग्य बना रहेगा. मौसम के बदलने से बीमार पड़ सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगें जिससे मन रहेगा शांत. बिजनेस में दिन खर्चिला रहेगा. हो सकता है, शॉपिंग में समय बिताएं, जिससे खर्चे जरूरत से ज्यादा होने के कारण आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा. काम को लेकर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहेंगी और आप बैंक बैलेंस बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. वासी योग के बनने से जॉब में लगन से आप अपने कार्य को अंजाम देते हुए आगे बढ़ेंगे. पदोन्नती की संभावना बनी है. जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा. पार्टनर का सहयोग और लाभ मिलेगा. आपका पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित रहेगा. विद्यार्थी शिक्षा से सम्बन्धी किसी चिंतन में खो सकते हैं, समय की महत्ता को समझते हुए पढ़ते रहिए. आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा.
कन्या राशि (Virgo)- चन्द्रमा 12वें भाव में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ.मार्केट में आप अपने व्यापारिक प्रतिद्वंदियों को पहचानें और उनसे बच कर रहें, वह आपके कारोबार को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मार्केटिंग से जुड़े बिजनेस में आप पिछड़े हुए रहेंगे, अपने स्टॉफ के साथ मीटिंग लेते रहिए उनकी परेशानियों का समाधान निकालिए. अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें, सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें. ऑफिस में शांत होकर आप अपने कार्य को करें हो सकता है, सीनियर और बॉस से किसी बात पर तीखी तकरार हो सकती है. आपको धैर्य धारण करना होगा. धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है. परिवार में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, यही सही भी है. जीवन में आपका साथ देने वाले लोग अतिमहत्वपूर्ण होते हैं. स्पोर्टस पर्सन अभ्यास के दौरान शांत रहते हुए अपना अभ्यास करें फालतु की गपशप और बहस से दूरी बनाएं रखें. ब्लड प्रेशर की समस्यां से परेशान रहेंगे.
तुला राशि (Libra)- चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ. जिन्होंने अभी नई नौकरी ज्वॉइन की है वों अपने आत्मविश्वास को कमजोर न होने दें. ऑफिस में काम ज्यादा होने से ओवर टाइम करना पड़ सकता है. कुछ मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं. चिंता नहीं चिंतन करिए. कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. नौकरी में टेंशन के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे. फेस्टिव सीजन को देखते हुए लोन लेने वालों की तादाद बढ़ेगी जिससे फाइनेंस से जुड़े बिजनेस करने वाले अच्छा लाभ कमा सकेंगे. बिजनेस में सुधार होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. संतान सम्बन्धी खुशखबरी का समाचार आपको खुश कर देगा. बीकॉम.सीए,एमसीए, बीटेक, एमटेक इंजीनियरिंग के विद्यार्थी प्लेसमेंट के लिए परेशान थे, उन्हें प्लेसमेंट मिल सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- चन्द्रमा दसवें भाव में गोचर कर रहा है. जिससे दादा व पिता के आदर्शो पर चले. बिजनेस पर ध्यान देना जरूरी है साथ ही अगर कोई नया आरंभ करना चाहते हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आपको ऑफिस में सभी सहयोगी कर्मचारियों के साथ तालमेल बिठाकर चलना होगा. दोपहर बाद कार्यक्षेत्र में दिन लाभदायक रहेगा और आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की योजना बना सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में रिश्तों में आ रही गलतियां को अनदेखा करे, प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी. सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक-दूसरे की गलतियों को बर्दास्त करने में हैं क्योंकि बिना कमी का इंसान तलाश करोंगे तो अकेले रह जाओंगे. विद्यार्थी दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे. आप स्वचछता का पूरा ध्यान रखेंगे. आपकी सेहत ठीक रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius)- चन्द्रमा नवम भाव में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन.बिजनेस में आप अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सचेत हो जाएं, समय समय पर उसे चेक करते रहें. जिससे आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा. साथ ही आपके रुके काम पूरे होंगे और वह आनंदित महसूस करेंगे. वासी और सुनफा योग के बनने से पार्टनशिप संबंधी बिजनेस में आपसी तालमेल बेहतर होने से आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे. साथ ही किसी प्रकार की ऑफिशियल यात्रा भी हो सकती है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए वर्क स्पेस पर प्रोमशन के साथ ही स्थानांतरण के लिए भी तैयार रहें, प्रमोशन के साथ तबादला तो होता ही है. नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि करियर के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है. आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे. विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाना होगा. सफलता पाने का कोई मंत्र नहीं होता, यह तो सिर्फ कड़ी मेहनत और कड़े संघर्ष का नतीजा है.
मकर राशि (Capricorn)- चन्द्रमा 8वें भाव में गोचर कर रहा है. जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे. फेस्टिव सीजन का ध्यान रखते हुए फैक्ट्री और शॉप में फायर संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की जरूरत है, क्योंकि आग लगने की आशंका है. साथ ही रिक्रूटमेंट फर्म वाले किसी परेशानी को लेकर काफी चिंता में रहेंगे. चिंता और चिता एक समान है केवल बिंदू मात्र का अंतर है. चिता तो मुर्दे को जलाती है चिंता जिंदे को ही भस्म कर देती है. युवा अपने करियर को लेकर कुछ परेशान रहेंगे, कोई बात नहीं अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहें. वर्क स्पेस पर कुछ समस्यां चली आ रही हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास करें. परिवार का माहौल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. विद्यार्थी अपने डर और चिंताओं को दूर करने के लिए अपने परिवार और शिक्षक पर भरोसा करें. बच्चों की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)- चन्द्रमा 7वें भाव में रहेगे जिससे बिजनेस में आऐगी तेजी. अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक न हो. वित्तीय लाभ के संकेत हैं. आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं. वर्क स्पेस पर आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी. परिवार में किसी विवाद के निपटारे में आप की आवश्यकता होगी. सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है. अपने विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें. जीवन में शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाइयों पर ले जाता है. चैरिटी या बिना लाभ वाले कार्य भी आपके जीवन और चरित्र को श्रेष्ठ बनाने के उपयोगी तरीके हैं. बेहतर स्वास्थ्य के लिए दवा समय-समय पर लेते रहें.
मीन राशि (Pisces)- चन्द्रमा आपके छठे भाव को देख रहा है. जिससे होगा मानसिक व शारिरिक तनाव. वासी योग के बनने से व्यावसायिक लोगों के साथ संपर्क करेंगे जो भी फायदेमंद भी साबित होंगे. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए बिजनेस में अनुभवी व्यक्तियों को व्यापार में शामिल करें, उनके अनुभव का लाभ लेते हुए व्यापार को चमकाएं. करियर के मामले में अच्छे अवसर हाथ लग सकते है, इनमें से अपने लिए बेहतर का चयन करने में जुट जाएं. वर्क स्पेस पर मीटिंग में आपको नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी. आपकी महत्वकांक्षा और आपकी गुणवत्ता को देखकर ऑफिस में आपको लीडरशिप का कार्य सौंपा जा सकता है. एक लीडर वो होता है जो रास्ता जानता है, रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है.परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. स्पोर्टस पर्सन को ट्रेक पर अपने प्रयास जारी रखने होंगे. आपकी सेहत स्थिर रहेगी.
Diwali 2022: दिवाली पर धन की देवी को लक्ष्मी आरती, श्रीसुक्त और लक्ष्मी चालीसा के 40 छंदों से करें प्रसन्न
Source: IOCL
















