नई दिल्ली: अगर 17 मार्च (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. नए बिजनेस के लिए मई से नवंबर तक का समय खास है. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर, फरवरी अच्छे महीने हैं

प्लानिंग से काम करें झगड़ों से बचें

नए बिजनेस के लिए मई से नवंबर तक का समय खास है किन्नरों से सिक्का या गिफ्ट लेकर पास रखें शुक्लपक्ष के बुधवार को तांबे के बर्तन में मिठाई या चावल का दान करें

यह भी देखें: