Horoscope, Rashifal, Surya Rashi Parivartan November 2021: राशिफल की दृष्टि से नवंबर का महीना सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. पंचांग के अनुसार 16 नवंबर 2021 को कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. यह राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि में होने जा रहा है, जहां पर पाप ग्रह केतु पहले से ही विराजमान है. इन चार राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है आइए जानते हैं.


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- सूर्य का यह परिवर्तन धन के मामले में कम शुभ रहेगा. इस दौरान अचानक हानि भी हो सकती है. इसलिए धन के मामले में सावधानी बरते. सेहत का भी ध्यान रखना होगा. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. इसलिए सतर्क रहें.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- जीवन साथी पर ध्यान देना होगा. विवाद और तनाव की स्थिति न बनने दें. जॉब में सफलता मिल सकती है, ऑफिस में सहयोगियों का साथ मिलेगा. प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच और अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इन अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करें. दूसरों की निंदा करने से बचें.


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- सूर्य का गोचर आपके लिए कुछ मामलों में शुभ हो सकता है. इस गोचर काल में धन के मामले में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. किसी को दिया हुआ धन वापिस मिल सकता है. लोन आदि का प्रयास कर रहे हैं तो इसमें भी सफलता मिल सकती है. महत्वपूर्ण कार्यों को आरंभ करने से पहले जीवन साथी की सलाह अवश्य लें. जॉब और व्यापार में लक्ष्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है. 


कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- शिक्षा के क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. प्रेम संबंध में बाधा और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अहंकार, क्रोध और गलत फहमी की स्थिति से बचना होगा. धन से जुड़े मामलों में सफलता प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करना होगा. वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. इसका लाभ उठाने का प्रयास करें. 


यह भी पढ़ें:
Bhai dooj 2021: बहन की  मुस्कुराहट से प्रसन्न होते हैं यम, जानें भाई दूज पर्व का महत्व और पूजा मुहूर्त


Monthly Horoscope November 2021: नवंबर में इन राशियों की चमकने जा रही है किस्मत, लक्ष्मी जी की बरसत सकती है कृपा, जानें मासिक राशिफल