आज का राशिफल: आज (16 सितंबर, रविवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों का कैसा है दिन. तुला राशि वाले किसका रखें ख्याल? कुंभ राशि वालों के भाग्य का हाल. अन्य सभी राशियों के भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है?


मेष राशि: ध्यान से दिन बिताएं. दुर्घटना के संकेत हैं. करंट और केमिकल से काम करते समय सतर्क रहें. प्रतिष्ठा के लिए समय कमजोर है. तोल मोलकर बोलें. छोटे भाई- बहनों और पिता की सेहत का ख्याल रखें. छोटे भाई- बहनों और पिता के साथ मनमुटाव ना करें. ऊं हं हनुमते नम: का जप करें.

वृष राशि: दुश्मन नुकसान करने की फिराक में है. किसी को बिना सोचे उधार ना दें. मां दुर्गा की आराधना करें.

मिथुन राशि: समय बेहतर है. मेहनत ज्यादा करनी होगी. भाग्यपक्ष ठीक है. वाहन ध्यान से चलाएं. गणपति जी को दूर्वा भेंट करें.

कर्क राशि: मन व्याकुल रहेगा. थकावट रहेगी. मन दुखी हो सकता है. भाग्य साथ है. किसी की मदद से काम बनेंगे. रुका काम पूरा हो सकता है. पेट का ख्याल रखें. ऊं नम: शिवाय का जप करें. ऊं हं हनुमते नम: का जप करें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जप करें.

सिंह राशि: समय अच्छा है. मेहनत का फल मिलेगा. किसी की निंदा ना करें. वाद-विवाद से बचें. पक्षियों को मीठी रोटियां और जल दें.

कन्या राशि: धन के लिए दिन खास नहीं है. भाग्य ठीक है. दौड़भाग रहेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन ठीक है. सिर और आंख का ख्याल रखें. धन का ख्याल रखें. कच्ची सब्जी का दान करें.

तुला राशि: नया ज्ञान मिल सकता है. किसी अच्छे व्यक्ति से मिलकर उत्साह का संचार होगा. भाई-बहनों का विशेष ख्याल रखें. दही का दान करें.

वृश्चिक राशि: दिन खास नहीं है. भाग्य कमजोर है. सोच समझकर फैसला लें. सांस, ठंड और रक्त संबंधी परेशानियों का ख्याल रखें. भवावेश में ना धन दें ना रिश्ता जोड़ें. दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.

धनु राशि: दिन अच्छा है. बाधाओं के बाद काम बनेंगे. जमकर मेहनत करें. आज की पढ़ाई लाभ देगी. सेहत का ख्याल रखें. लोगों को जल पिलाएं. ऊं नम: शिवाय का जप करें.

मकर राशि: दिन कमजोर है. शारीरिक और आर्थिक परेशानी हो सकती है. किसी की मदद से परेशानी दूर होगी. जल्दबाजी में किसी को धन ना दें. उड़द की दाल का दान करें.

कुंभ राशि: प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. पिता और बड़े भाई-बहनों का ख्याल रखें. पके हुए भोजन का दान करें.

मीन राशि: शत्रु बुरा नहीं कर पाएगा. फैसले लें और काम को आगे बढ़ाएं. पेट और पीठ का ख्याल रखें. खूब पानी पिएं और दही का दान करें.