नई दिल्लीः अक्सर देखा गया है कि कुछ खास जगहों पर लोगों के काम नहीं बनते. यहां तक की स्थान बदलते ही लोगों की किस्मत बदल जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सचमुच जगह बदलने से बदल जाती है किस्मत? जानिए, इस बारे में क्या कहना है गुरूजी पवन सिन्हा का. साथ ही जानिए, किन मामलों में जगह बदलने से हो सकता है लाभ.
इन मामलों में बदलें जगह-
- गुरूजी के मुताबिक, स्थान परिवर्तन भाग्य के बंद रास्ते खोल सकता है. अगर एक जगह पढ़ने में मन नहीं लगता तो जगह बदलने से लाभ हो सकता है.
- अगर पति-पत्नी में झगड़ा होता है तो रहने का कमरा बदल लें इससे झगड़े कम हो सकते हैं.
- अगर भाग्य या पैसा रुक सा जाए तो भी जगह बदलने से लाभ हो सकता है.
- घर में अगर बार-बार आग लगे तो जगह बदल लेनी चाहिए.
- अगर मेहमान नाराज होकर घर से जाते हैं तो जगह बदल लें.
- कारोबार में हानि हो रहा है तो जगह बदलने से लाभ होगा.
क्यों होता है ऐसा- गुरूजी के मुताबिक, हर स्थान की दिशा की अपनी ऊर्जा होती है. हर स्थान की ऊर्जा हरेक को सूट नहीं करती है. जिनका सूर्य मुख्य ग्रह है उनको पश्चिम में नुकसान होता है. जिनका मुख्य ग्रह चंद्रमा है उनको उत्तर-पश्चिम दिशा में लाभ होता है. मंगल और केतु प्रधान लोगों की दिशा दक्षिण होती है. जिनका मुख्य ग्रह बुध होता है उनको उत्तर दिशा में लाभ मिलता है. बृहस्पति प्रधान लोगों को उत्तर-पूर्व दिशा में लाभ होता है. शुक्र प्रधान लोगों को दक्षिण में लाभ होता है. राहु प्रधान लोगों को पश्चिम में लाभ होता है.
किस राशि के लोग, किधर जाएं -- मेष राशिवालों को पूर्व दिशा में लाभ मिलता है.
- वृषभ राशिवालों को दक्षिण दिशा में लाभ मिलता है.
- मिथुन राशिवालों को पश्चिम दिशा में लाभ मिलता है.
- कर्क राशिवालों को उत्तर दिशा में लाभ मिलता है.
- सिंह राशिवालों को पूर्व दिशा में लाभ मिलता है.
- कन्या राशिवालों को दक्षिण दिशा लाभ देती है.
- तुला राशिवालों को पश्चिम राशि लाभ देती है.
- वृश्चिक राशिवालों को उत्तर दिशा लाभ देती है.
- धनु राशिवालों को पूर्व दिशा में लाभ मिलता है.
- मकर राशिवालों को दक्षिण दिशा में लाभ मिलता है.
- कुंभ राशिवालों को पश्चिम दिशा में लाभ मिलता है.
- मीन राशिवालों को उत्तर दिशा में लाभ मिलता है.
- स्थान परिवर्तन को स्वीकार करें.
- शनि और राहु अच्छा होने पर जगह में बदलाव मन मुताबिक होता है.
- शनि और राहु खराब होने पर मजबूरी में जगह परिवर्तन करना पड़ सकता है.
- शनि और राहु अच्छा होने पर स्थान परिवर्तन से लाभ होता है.
- शनि और राहु कमजोर होने पर स्थान परिवर्तन कलह देता है.
- मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के लोग सारे रास्ते बंद होने पर जगह बदल लें.
- स्थान परिवर्तन से पहले मां, मौसी या मामा को तीर्थयात्रा कराएं
- स्थान परिवर्तन के समय धार्मिक अनुष्ठान करें.
- 11 सोमवार सफेद कपड़े में चावल और मिश्री बांधकर बहते पानी में बहाएं.
- 11 मंगलवार शक्कर और मिश्री का प्रसाद चढ़ाएं और लोगों को बांटें.
- स्थान परिवर्तन के समय लाल पत्थर या ईंट मंदिर या स्कूल में दें.
- जिस जगह को बदलना है उसमें गुरू, विद्वानया 8 साल से छोटी कन्या को बुलाकर भोजन कराएं.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.