Horoscope, Guru Asta 2022: बृहस्पति यानी गुरु ग्रह अस्त होने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार 19 फरवरी 2022, शनिवार को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. 20 मार्च 2022, रविवार को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर इसी राशि में गुरु अपनी सामान्य अवस्था में वापस आ जाएंगे. इन तीन राशियों पर गुरु अस्त का क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, जानते हैं राशिफल.


वृषभ राशि (Taurus)- गुरु का अस्त होना वृषभ राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. गुरु अस्त होने से जॉब और बिजनेस में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों को पूरा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. नई जॉब की तलाश है तो ये तलाश पुरी हो सकती है. इस दौरान योजना बनाकर कार्य करने से लाभ की स्थिति बन सकती है. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं. आय से अधिक धन का व्यय मानसिक तनाव का कारण बन सकता है.  


मिथुन राशि (Gemini)- गुरु की यह चाल आपके भाग्य को प्रभावित कर रही है. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. इस दौरान अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. सुखों में कुछ कमी आ सकती है. व्यापार में लाभ के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है. संतान को लेकर चिंता बढ़ सकती है. धन के मामले में अचानक लाभ की स्थिति बनी हुई है. आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है. धन का निवेश सोच समझ कर करें. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है. जीवन साथी से तनाव की स्थिति न बनने दें. कोई पुराना रोग उभर सकता है. सेहत का ध्यान रखें.


सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को गुरु की इस अवस्था का विशेष ध्यान रखना होगा. इस दौरान अपनी छवि को लेकर सतर्क रहें. इस दौरान संबंधों पर प्रभाव पड़ सकता है. रिश्तेदार, मित्रों से विवाद की स्थिति न बनने दें. गलत संगत से बचना होगा. प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे और हानि पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. नकारात्मक विचारों से बचने का प्रयास करें. बॉस या उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों से संबंध बिगड़ सकते हैं. इसे लेकर सावधान रहें. व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. अहंकार और क्रोध से बचने का प्रयास करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Astrology : एक बार हो जाएं 'नाराज' तो इस राशि की लड़कियों को मनाना होता है मुश्किल


जॉब और बिजनेस में इस राशि के लोग पाते हैं अपार सफलता, नए-नए आइडिया से दूसरों को करते हैं इंप्रेस