Mercury Retrograde May 2022 : ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. इस ग्रह को राजकुमार की उपाधि प्राप्त है. यानि बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. पंचांग के अनुसार बुध 10 मई को शाम 5 बजकर 16 मिनट पर वृषभ राशि में वक्री होगा, इसके बाद 3 जून, 2022 को मार्गी होगा. विशेष बात ये है कि मई का पहला परिवर्तन 10 मई को होने जा रहा है. इस दिन से बुध उल्टी चाल चलेंगे. 


मेष राशि (Aries)- आज के दिन इस राशि वालों का आध्यात्मिक कार्यों की तरफ झुकाव रहेगा. ऑफिशियल कार्यों की बात करें तो नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, वहीं मेहनत के बल पर सभी चुनौतियों को पार करने में सफल हो सकते हैं, दूसरी ओर भाग्य को देखें तो वह भी आपकी सहायता करने से पीछे नहीं हटेंगे. व्यापार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही है. विद्यार्थियों को शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो आज बैक पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक वातावरण आनन्दित रहेगा, बच्चों के साथ मनोरंजन वाले कार्य करें.


वृषभ राशि (Taurus)- वृष राशि वालों के पूर्व नियोजित कार्य भी पूरे होंगे. जिन लोगों ने सामाजिक तौर पर अपनी स्थिति एक अच्छे नागरिक की बनाई है उनको अच्छा एडवांटेज भी मिलने की संभावनाएं हैं. कर्मक्षेत्र में नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है, जिसको लेकर आप थोड़ा सा परेशान भी होंगे, लेकिन शाम तक स्थितियां आपके काबू में होगी. बिजनेस की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा मुनाफा होगा. सेहत में स्पाइन से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, इस ओर सचेत रहें. सुख-सुविधाओं के चलते कर्ज लेने से बचना चाहिए, क्रेडिट कार्ड का प्रयोग भी सोच-समझ कर करें.


मिथुन राशि (Gemini)- अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है, कि सामाजिक कार्यों में पूर्ण योगदान देना चाहिए. यदि आप समाजसेवी हैं तो आज के लिए आपका दिन बहुत ही खास रहने वाला है. कर्मक्षेत्र में आप अपने कार्य को कर पाने में सक्षम होंगे. दिमाग में जो आइडिए आएंगे उससे कार्य को बहुत अच्छे तरीके से करने में सफल रहेंगे. जीवनसाथी ही आपके व्यापारिक पार्टनर भी हैं तो व्यापार को बढ़ाने में सरलता रहेगी. कैल्शियम की कमी से होने वाले रोगों के प्रति सजग रहना होगा. परिचित का जन्मदिन है तो उनको शुभकामनाएं देना न भूलें.


कर्क राशि (Cancer)- आज कुछ मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर चिंतित न हो अपनों का सपोर्ट भी भरपूर मिलने वाला है. करियर के लिए दिन व्यस्त पूर्ण रहेगा, कार्यों में आपकी लगन देखकर बॉस की ओर से सराहना भी मिलेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई से मन कुछ भटक सकता है इसलिए पसंद के विषयों पर ध्यान दें. सेहत में मानसिक टेंशन एवं पेट संंबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहना होगा. जो लोग छुट्टी पर हैं और घर पर रहते हुए भी परिवार को समय नहीं दे रहे हैं, तो आज परिवार को समय दें. ऐसा करने से घर के सदस्यों को प्रसन्नता होगी.


सिंह राशि (Leo)- इस राशि के लोग आज अपने कार्य को पूरी लगन से करें, परिणाम अच्छा मिलेगा. कर्मक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा आ सकती हैं,लेकिन किसी भी प्रकार से आपको परेशान नहीं होना है. व्यवसाय में गति मन्द रहेगी लेकिन इसको लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं होना है. वहीं उधार लेन-देन से भी दूरी बनाकर रखें. आंखों से संबंधित परेशानियों हो सकती है अगर आप अधिक देर लैपटॉप व मोबाइल का उपयोग करते है तो थोड़ी-थोड़ी देर में अपने आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत होगा. जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.


कन्या राशि (Virgo)- आज कन्या राशि वाले हतोत्साहित होकर किसी को ठेस पहुंचा सकते हैं, इसलिए बोलते समय पद की गरिमा का ध्यान रखें. कर्मक्षेत्र में ज्ञान मिल रहा है. उस ज्ञान का लाभ लेते हुए अपने को अपडेट करना चाहिए कुछ ज्ञानवर्धक कोर्स भी कर सकते है. व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगेंगे, वहीं दूसरी ओर व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने चाहिए. जिन लोगों हालही में ऑपरेशन हुआ है उनको सचेत रहते हुए प्रॉपर ड्रेसिंग करनी चाहिए, क्योंकि इंफेक्शन होने की आशंका है. जिनका नया रिश्ता जोड़ने जा रहा है उन लोगों को आपस में एक- दूसरे के गुण-अवगुणों को परखें.


Weekly Horoscope : सभी राशियों के लिए ये सप्ताह होने जा रहा है विशेष, लेकिन इस राशि के लोगों को रहना होगा सावधान


Mohini Ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी से जुड़ी है समुद्र मंथन की ये कहानी, अमृत पीकर इस दिन सभी देवता हो गए थे अमर