नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 05 अक्टूबर शनिवार को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने संभल कर चलने वाले हैं. निवेश वाला कोई काम ना करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन, तो कैसा रहेगा साल ?

- आने वाले 12 महीने संभल कर चलने वाले हैं

- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में कोई नया काम ना करें

- फरवरी 2020 में भी कोई काम ना करें

- निवेश वाला कोई काम ना करें

- मार्च 2020 से समय बेहतर होगा

राशिफल, 05 अक्टूबर शनिवार: मेष राशि वालों को लाभ मिलते दिख रहे हैं, जानें अपनी किस्मत

- जून 2020 तक भाग्योदय हो जाएगा

- अच्छे समय में नया काम कर सकते हैं

- चमड़े की चीज पहनना बंद करें

- कोई योजना ना बनाएं

- आंख मूंद कर किसी पर भरोसा ना करें

- रिश्तों को अच्छे से निभाने की कोशिश करें

- लाभ, हानि की चिंता के बगैरा अपना काम करते रहें

- मार्च 2020 तक नौकरी ना छोड़ें

- सफेद रंग का धागा घर के बुजुर्ग के हाथ से गले में धारण करें.

यह भी पढ़ें-

मतभेदों को पाट बांग्लादेश संग साझेदारी और आपसी संपर्क के नए पुल बांधने की कवायद में भारत

भारत से प्याज निर्यात पर लगी रोक के बाद बांग्लादेशी पीएम ने रसोइये से कहा- मत करो इसका प्रयोग