राशिफल: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 19 अक्टूबर शनिवार को आपका जन्मदिन है तो कुछ अच्छा हासिल होगा. 6-7 महीने की मेहनत से बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. घर, प्रमोशन, नई शिक्षा, नए रिश्तों से जुड़े अच्छे परिणाम मिलेंगे.  इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

राशिफल, 19 अक्टूबर शनिवार: कन्या राशि वाले वाद-विवाद में ना उलझें, जानें अपना भाग्य

आज है जन्मदिनतो कैसा रहेगा साल ?

  • आने वाले 12 महीने अच्छे हैं
  • कुछ नया कर सकते हैं
  • कुछ अच्छा हासिल होगा
  • 6-7 महीने की मेहनत से बेहतरीन परिणाम मिलेंगे
  • घर, प्रमोशन, नई शिक्षा, नए रिश्तों से जुड़े अच्छे परिणाम मिलेंगे
  • शरीर कमजोर हो सकता है
  • किसी को कमर, किसी को पांव की दिक्कत हो सकती है
  • चर्म रोग भी परेशान कर सकता है
  • स्वस्थ रहने के लिए खासी मेहनत करनी होगी
  • उपलब्धियां बहुत सारी होंगी
  • रिश्तों की ओर से समस्याएं होंगी
  • रिश्तों को अच्छे से निभाएं
  • अस्थायी सफलता मिलेगी
  • सफलता के आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश करें
  • विद्यार्थियों के लिए अच्छा वक्त है
  • हर मंगलवार को गौमाता की सेवा करें
  • बुधवार को छोटी बच्ची को भोजन दें
  • मां से चांदी का सिक्का, चावल लेकर अपने पास रखें
  • रोज एकाग्रचित होकर पूजा करें