राशिफल: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 17 अक्टूबर गुरुवार को आपका जन्मदिन है तो आने वाले 12 महीने अच्छे हैं. रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे.

जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ?

-आने वाले 12 महीने अच्छे हैं

-जमकर मेहनत करें

-विद्यार्थियों को लाभ हो सकता है

-नया सीखकर आगे बढ़ने का वक्त है

-प्रतियोगी परीक्षाओं मे बेहतर करने के लिए भी अच्छा समय है

-घमंड, गुस्से से बचें

-गले, लिवर की समस्या से भी बचें

-विनम्रता से अपना काम लगातार करते रहें

-सीनियर्स, शिक्षक, गुरु का साथ मिलेगा

-गुरुवार को गौ माता को आलू खिलाएं

-हल्दी लगाकर गौ माता को आलू खिलाएं

-वाणी मधुर रखें

-बड़ों संग अच्छा व्यवहार करें