राशिफल: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 13 अक्टूबर रविवार को आपका जन्मदिन है तो आने वाले 12 महीने अच्छे हैं. काम का फल मिलेगा, आगे बढ़ेंगे. व्यापार में परिवर्तन करने वालों को 1 से डेढ़ साल बाद लाभ मिलेगा. रिश्तों में परेशानी हो सकती है.

जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ?

- आने वाले 12 महीने अच्छे हैं.

- 20 फरवरी तक अच्छा समय है.

- काम का फल मिलेगा, आगे बढ़ेंगे.

- 20 फरवरी से सितंबर तक समय थोडा़ कमजोर रहेगा.

- रिश्तों में परेशानी हो सकती है.

- व्यापार में परिवर्तन करने वालों को 1 से डेढ़ साल बाद मिलेगा.

- मन को दृढ़ करके परिवर्तन करें.

- हर शनिवार को लोहे के बर्तन में सरसो का तेल डालकर उसमें चेहरा देखें.

- बर्तन भर जाने पर दान करें.

- बड़े-बुजुर्गों की सलाह के बिना काम ना करें.

राशिफल, 13 अक्टूबर रविवार: मेष राशि वालों के लिए दिन अच्छा है, जानें कैसा रहेगा आपका दिन