Mercury Transit, Budh Rashi Parivartan 2021: पंचांग के अनुसार 22 सितंबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है. बुध का गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन का क्या फल होगा, आइए जानते हैं- राशिफल


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए जॉब और करियर में शुभ परिणाम ला सकते हैं. बुध का गोचर आपके तीसरे भाव में हो रहा है. कुंडली का तीसरा भाव संचार, साहस आदि का कारक माना गया है. संचार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस राशि परिवर्तन से विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. अधिकारों का दुरुपयोग न करें. संबंंधों के मामलों में सतर्कता बरतें. सेहत का ध्यान रखें.


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- धन और वाणी के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. बुध का गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव में हो रहा है. जन्म कुंडली का दूसरा भाव वाणी और धन का माना गया है. वाणी दोष और झूठ बोलने की आदत से बचें. आय में वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा होगा. कोर्स को पूरा करने में सफलता मिल सकती है. रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर हो सकते हैं. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें.


Horoscope: इन चार राशियों के लिए आने वाले 11 दिन हैं महत्वपूर्ण, तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है, धन, सेहत और बिजनेस पर देना होगा ध्यान


तुला राशिफल (Libra Horoscope)- बुध का राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में हो रहा है. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी ही राशि में देखने को मिल रहा है. बुध का गोचर आपके लग्न भाव यानि जन्म कुंडली के प्रथम भाव में हो रहा है. तुला राशि में शुक्र पहले से ही विराजमान है. शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को अत्यंत शुभ माना गया है. 


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- बुध का राशि परिवर्तन मिलाजुला फल प्रदान करेगा. बुध का गोचर 12वें भाव में हो रहा है. जो व्यय का भाव माना गया है. इस दौरान लोगों से संचार करते समय सावधानी बरतें. वृश्चिक राशि में केतु विराजमान है. व्यापार आदि में अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है. धन के व्यय पर सावधानी बरतें. तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. सेहत के मामले में सावधानी बरतें.


यह भी पढ़ें:
Lakshmi Pujan 2021: दिवाली पर कब है लक्ष्मी पूजन, जानें तिथि, डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त


Pitru Paksha 2021: जन्म कुंडली में मौजूद पितृ दोष व्यक्ति की सफलता में बनता है बाधक, नहीं मिलता है सम्मान, सेहत और धन की होती है हानि