Libra Weekly Horoscope :  इस सप्ताह दिमाग में आ रहे विचारों को महत्व दें, क्योंकि कहीं न कहीं इसका संबंध आपके आने वाले कल से जुड़ा हुआ है. छोटी छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, ऐसे में 13 तारीख के बाद से मानसिक तौर पर विशेष अलर्ट रहना चाहिए. काल्पनिक विचारों को महत्व न दें. ग्रहों की स्थितियां कार्यभार बढ़ा सकती है, ऐसे मैं आपको सूझबूझ के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की सलाह है. दिमाग में पुराने तनाव व कार्यभार को स्थान न दें, प्रसन्नता और रिलैक्स के साथ समय को व्यतीत करना बेहतर साबित होगा. बुक पढ़े, मनपसंद कार्य करें, या फिर मूवी को भी इंजॉय कर सकते हैं. मकर संक्रांति जैसे शुभ समय पर आपको अनाज का दान करना चाहिए. 
 
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में खुद को प्रजेंट करने का मौका मिलेगा ऐसे में आगे बढ़कर अवसरों को भुनाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.  सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अलर्ट रहने की आवश्यकता है, कार्यों में गलती अपमान जनक स्थितियां खड़ी कर सकती है. निवेश की प्लानिंग सफल और लाभकारी रहेगी. व्यापारी वर्ग कलात्मक बोली का अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे लेकिन ध्यान रहें, ग्राहकों से विवाद न हो. यात्रा का प्लान हो और न जा पाए तो चिंतित न हो, सप्ताह अंत तक यह स्थितियां पुनः बनेगी. फाइनेंस से संबंधित बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है, वहीं मकर संक्रांति के बाद स्थितियां प्रबल हो जाएगी. 
 
स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो सप्ताह मानसिक तनाव लेने से बचना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में मानसिक तनाव आपकी परेशानियों का कारण बन सकता है.आंखों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें, समस्या यदि पहले चल रही है तो अनदेखा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है. सप्ताह मध्य में सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय सचेत रहना चाहिए गिरकर चोट लगने की आशंका बनी हुई है, साथ ही समतल स्थान पर भी देख कर ही चलें. सिर दर्द रह सकता है यदि आपको सर्वाइकल से संबंधित समस्या है तो इस सप्ताह अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. किडनी के रोगियों को आराम मिलने की पूर्ण संभावना है.
 
परिवार एवं समाज-  इस सप्ताह दांपत्य जीवन में यदि तनाव की स्थिति बनती है तो विवादों से बचना ही आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा.वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय जीवनसाथी का क्रोध यदि बढ़ रहा हो तो उनको धैर्य रखने की सलाह दें. अन्यथा विवाद की स्थिति से आप परेशान रह सकते है. और परिवार के लोग भी चिंतित दिखेंगे. सप्ताह मध्य में पारिवारिक माहौल आनंदमय रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहे बेवजह घर से बाहर न निकले और न ही किसी को अनावश्यक निकलने दें. कुल में कहीं से शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना बनी हुई है. संतान की पदोन्नति का समय चल रहा है. 


यह भी पढ़ें:


तुला राशि वाले अपनी छवि सुधारते हुए कमाएंगे खूब धन, प्रसन्नता के साथ बीतेगा समय


मंगल दिलाता है रौबदार वाहन, किस ग्रह से मिलती है कैसी गाड़ी, जानिए आपको कौन सा ग्रह दिलाएगा कैसा वाहन