Sun Transit 2022 : ग्रहराज सूर्य 14 जनवरी 2022 को धनु राशि से अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य देव का पर्दापण जब मकर राशि में होता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में ट्रांजिट का कुछ सकारात्मक और नकारात्मक असर हम सभी के जीवन पर पड़ता है. आइए आज बात करते हैं कि मेष राशि वालों के लिए सूर्य का मकर राशि में संचरण कैसे फल देने वाला है.
- मेष राशि वालों के लिए सूर्यदेव का यह ट्रांजिट मिले जुले फल देने वाला है. बिना किसी प्लान के अचानक लाभ या हानि होती नजर आ रही है. मन को खराब और तनाव देने की कई वजह सामने आएगी परंतु आपको मन में सकारात्मकता रखते हुए नकारात्मकता को खुद पर हावी नहीं होने देना है. जो लोग कुछ नया करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है. कुछ ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होंगी जिससे यश और नाम हो.
- करियर के क्षेत्र में मेष राशि वालों को सतर्कता से काम लेने की आवश्यकता है अन्यथा समस्या हो सकती है. जो भी काम हाथ में ले, उसे मन लगाकर करने में ही भलाई है. काम के प्रति की गई लापरवाही बॉस की नजरों में छवि खराब कर सकती है. बॉस के द्वारा यदि कोई काम दिया गया है तो उसमें जी-तोड़ मेहनत से ही अच्छे परिणाम मिलेगे. विद्यार्थियों के लिए यह समय है अपने ज्ञान को बढ़ाने का. ज्ञान को अर्जित करने का कोई भी मौका न छोड़ें. राजनीति विज्ञान, कानून और मैकेनिकल की पढ़ाई करने वालों को अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. नौकरी से जुड़े लोगों को यदि काम में उच्च शिक्षा लेने की आवश्यकता लग रही हो तो उसे ग्रहण करें, अधिक सोच-विचार में समय बर्बाद न करें. व्यापारी वर्ग को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे वह सरकारी कार्रवाई में फंस जाए. जो लोग सरकारी नौकरी या राजनीति में करियर बनाने की सोच रहे हैं, उनको लाभ होगा.
- इस महीने मेष राशि वालों को पीठ का ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है, आगे झुकने वाले कामों को करते समय सतर्कता बरतनी होगी. जिन लोगों को लंबे समय तक कुर्सी में बैठकर काम करना पड़ता है, उनको अलर्ट रहना चाहिए. काम के बीच-बीच में व्यायाम करना आपको इस परेशानी से मुक्ति दिलाने में मदद करेगा. नसो और हड्डियों का ध्यान रखें, अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से परामर्श ले लें. मौसम का बदलाव आपकी हड्डियों से संबंधित समस्या को बढ़ा सकता है.
- परिवार और समाज की यदि बात करें तो मेष राशि वालों को इस समय ग्रैंडफादर की सेवा करना चाहिए, उनके द्वारा दिया गया आर्शीवाद उन्नति के मार्ग की ओर अग्रसर करेगा. पिता से प्यार और सम्मान से ही बातचीत करें. महीने के अंत में पिता के साथ विवाद होने की आशंका है अतः ऐसा कोई भी काम न करें जो आपके पिता को पसंद न हो. वहीं दूसरी ओर गैर कानूनी कार्यों से बचें, सूर्य की नाराजगी कानूनी चंगुल में फंसा सकती है. जो व्यक्ति समाजसेवा के कार्य से जुड़े हैं उन्हें लाभ होगा. उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को सराहा जाएगा. समाज में अपनी अच्छी पहचान बनाने में कामयाबी मिलेगी.
Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता