Horoscope, Rashifal, Sun Transit in Sagittarius 2021, Surya Gochar 2021, Surya Rashi Parivartan : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य राशि परिवर्तन को विशेष माना गया है. वर्ष 2021 में सूर्य का यह अंतिम राशि परिवर्तन है. पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर 2021 को प्रातः 3 बजकर 28 मिनट पर सूर्य अपनी मित्र राशि धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 14 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक इसी राशि में गोचर करेंगे.


सूर्य का गोचर इसके बाद मकर राशि में होगा जिसे मकर संक्रांति भी कहा जाता है. धनु राशि में सूर्य का गोचर आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रहा है, आइए जानते हैं.



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope) - सूर्य आपके लिए शुभ फल लेकर आ रहे हैं. सूर्य का गोचर जॉब और व्यापार में अच्छे फल प्रदान कर सकता है. घर परिवार में मान सम्मान में वृद्धि होगी.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) - मानसिक तनाव हो सकता है. कार्यों को समय पर पूर्ण करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन साथी के साथ विवाद की स्थिति न बनने दें.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार में कुछ नया करने चाहते हैं तो उसके लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते है. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- बड़े पदों पर बैठे लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. ऑफिस में बॉस को प्रसन्न रखने में सफलता पाएंगे. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके लिए तैयार रहें.

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. धन के मामले में भी अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. छवि को लेकर सर्तक रहें. पुराना रोग परेशान कर सकता है.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- धन के मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. धन की बचत करने में समस्या आएगी. काम की अधिकता रहेगी. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. 

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- शत्रु कार्यों में बाधा पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. धन से जुड़े कार्यों को समय पर पूर्ण करने का प्रयास करें. आपकी छवि मजबूत होगी.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- गलत ढंग से धन प्राप्त करने का प्रयास न करें. कर्ज लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इससे बचें. परिश्रम करें और तनाव से दूर रहें.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी ही राशि पर होने जा रहा है. बॉस और बड़े लोगों का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा. जॉब में तरक्की की स्थिति भी बन रही है.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आपकी राशि के स्वामी शनि देव हैं जो आपकी ही राशि में ही विराजमान है. शनि को सूर्य पुत्र कहा गया है. सूर्य का गोचर आपके लिए मिला जुला रहेगा. क्रोध और अहंकार से दूर रहें.

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है. कोई रूका हुआ कार्य भी पूर्ण हो सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा. घुमने की भी योजना बना सकते हैं.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- सूर्य का गोचर आपके लिए अच्छे अवसर लेकर आ रहा है. प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. नए संबंध बन सकते हैं. नेत्र से जुड़ी समस्या हो सकती है सावधान रहें.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार इन बातों को न मानने वाले हो जाते हैं निर्धन, छोड़कर चली जाती हैं 'लक्ष्मी जी'


2022 में ये लोग शुरू कर सकते हैं खुद का 'बिजनेस', किन राशियों पर रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा, जानें