जन्मदिन राशिफल, 09 अप्रैल: आज है जन्मदिन तो क्रोध ना करें
एबीपी न्यूज़ | 09 Apr 2019 07:47 AM (IST)
अगर 09 अप्रैल को आपका जन्मदिन है तो स्थानांतरण हो सकता है. यात्राएं बढ़ेंगी. धन भी यात्राओं के कारण बढ़ेगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 09 अप्रैल को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. मन लगाकर मेहनत करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं. -12 महीने अच्छे हैं. -मन लगाकर मेहनत करें. -स्थानांतरण हो सकता है. -यात्राएं बढ़ेंगी. -यात्राओं से प्रतिष्ठा बढ़ेगी. -धन भी यात्राओं के कारण बढ़ेगा. -अप्रैल-मई, जुलाई-अगस्त, नवंबर और फरवरी 2020 का समय अच्छा है. -बुजुर्गों के स्वास्थ्य और उनसे अपने संबंधों का ख्याल रखें. -स्वास्थ्य खराब होने पर आलस से बचें. -दोस्तों से झगड़ने से बचें. -सफेद धागा मां या भाभी से अपने गले में पहनें. -शुक्रवार को मीठे दही का दान करें. -क्रोध ना करें. -परामर्श के हिसाब से परहेज करें.