नई दिल्ली: अगर 3 अप्रैल (बुधवार) को आपका जन्मदिन है तो कैसा रहेगा साल? बड़ा मौका मिलेगा. 20 अप्रैल से 20 जनवरी तक बड़ा परिवर्तन होगा. परिवर्तन के दम पर आगे फायदा मिलेगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

-12 महीने अच्छे हैं. -बड़ा मौका मिलेगा.

-पुरानी परेशानियां पीछा करेंगी. -अगस्त के बाद परेशानियां पीछा छोड़ देंगी.

-20 अप्रैल से 20 जनवरी तक बड़ा परिवर्तन होगा. -परिवर्तन के दम पर आगे फायदा मिलेगा.

-गुस्से और चिड़चिड़ेपन से बचें. -आलस ना करें.

-ईष्ट देवता, गुरू, माता-पिता की सेवा जरूर करें. -सूर्योदय से पहले बिस्तर से उठें.

आज का विचार: यदि आप अपनी अपेक्षाओं का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ते हैं तो आप जीवन में सफल नहीं होंगे